



21 दिसंबर, 1963 को विरार (मुंबई) में जन्मे एक्टर गोविंदा के पिता अरुण कुमार आहूजा और मां निर्मला देवी भी कलाकार थे.


गोविंदा ने 'हसीना मान जाएगी', 'शोला और शबनम' समेत कई फिल्मों में गीत भी गाए हैं.


गोविंद की पहली फिल्म 'इल्जाम' वर्ष 1986 में रिलीज हुई थी. 90 के दशक में एक्टर ने बॉलीवुड पर राज किया. एक वर्ष में 10 फिल्में तक रिलीज हुईं.


कॉमर्स विषय में ग्रेजुएट गोविंदा ने नौकरी भी तलाशी थी. 15 वर्ष की उम्र में ऑडिशन दिया, लेकिन फेल हो गए.


करियर की शुरुआत से पहले ही गोविंद ने सुनीता से लव मैरिज की, लेकिन 25 की उम्र तक यह शादी छिपाई.

