

Credit : Social Media


Sreeleela: सोशल मीडिया पर AI से बनी अश्लील और फर्जी तस्वीरें वायरल होने का सिलसिला जारी है. अब साउथ की मशहूर एक्ट्रेस श्रीलीला भी इसका शिकार हो गई हैं.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पर्सनल फोटोज को लेकर श्रीलीला ने साफ कहा है कि ये तस्वीरें उनकी नहीं हैं और इन्हें गलत इरादे से बनाया गया है.


एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर फैंस से अपील की कि वे AI से बने किसी भी फर्जी और भ्रामक कंटेंट को सपोर्ट न करें.


श्रीलीला ने कहा कि टेक्नोलॉजी का मकसद जिंदगी आसान बनाना है, न कि किसी की छवि खराब करना. इस्तेमाल और दुरुपयोग में बड़ा फर्क होता है.


उन्होंने लिखा कि हर लड़की किसी की बेटी, बहन, दोस्त या साथी होती है, चाहे वह किसी भी प्रोफेशन से क्यों न जुड़ी हो.


एक्ट्रेस ने अपने फैंस से साथ खड़े होने की अपील की और कहा कि अब अथॉरिटीज इस मामले में जरूरी कार्रवाई करेंगी.

