

Credit : Social Media


पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने हाल ही तीसरा निकाह कर लिया है.


कुछ महीने पहले सानिया मिर्जा और शोएब मलिक में अलगाव की खबर सामने आई थी.


शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद को अपना जीवनसाथी चुना है. वह अच्छी एक्ट्रेस में शुमार हैं.


28 वर्षीय सना जावेद 'ऐ मुश्त-ए-खाक' और 'डंक' समेत अन्य कई मशहूर शो में नजर आ चुकी हैं.


शोएब ने सानिया से 2010 में शादी की. इसी दौरान खुलासा हुआ था कि भारतीय युवती आयशा सिद्दीकी शोएब की पहली पत्नी हैं.


विवाद सामने आने पर शोएब ने सानिया से शादी के बाद पहली पत्नी आयशा से तलाक लिया था.

