

Credit : internet


चाय या कॉफी से नही बल्कि नींबू पानी से करे दिन की शुरूआत.


खाली पेट नींबू पानी पीने से बढ़ता हैं मेटाबॉलिज्म.


नींबू पानी पेट को साफ रखता हैं और साथ ही पाचन की शक्ति बढ़ाता हैं.


नींबू पानी पीने से चेहरे पर हो रहे मुंहासे से छुटकारा मिल जाता हैं.


गर्मियों में नींबू पानी का सेवन करने से शरीर रहेगा हाईड्रेटेड.


Disclaimer: यहां दी गई जानकारी विशेष्ज्ञों से बातचीत पर आधारित है. स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के संबंध में कोई निर्णय लेने से पूर्व डॉक्टर से संपर्क करें. भारत 24 ऊपर दी गई जानकारी की पुष्टि नहीं करता.

