

Credit : Social Media


कनाडा सरकार ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए नए अध्ययन परमिट की सीमा 2 साल कर दी है.


इस वर्ष (2024) लगभग 360,000 अध्ययन परमिट के लिए आवेदन आने की उम्मीद है.


कनाडा के आप्रवासन मंत्री मार्क मिलर के मुताबिक, देश में आवास संकट गहराने के बाद सरकार ने यह अहम कदम उठाया है.


2025 में जारी किए जाने वाले परमिट की संख्या का इस वर्ष के अंत में पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा.


यह प्रतिबंध दो साल के लिए यानी साल 2024 और 2025 के लिए लगाया गया है.

