

Credit : Instagram


बिग-बॉस 19 को भी खूब प्यार मिल रहा है. ड्रामा विवाद से लोग काफी एंटरटेन हो रहे हैं.


वहीं कैप्टेंसी टास्ट के दौरान एक बवाल सामने आया जिसकी इस समय पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है.


दरअसल नेहल चुडासमा और अमाल मलिक के बीच नोंक झोंक हुई.


टास्क के बीच नेहल जोर-जोर से चिल्लाने लगी. उन्होंने अमाल पर उनकी ब्रेस्ट को छूने का आरोप लगाया.


हालांकि अमाल ने अपनी गलती के लिए उनसे माफी भी मांगी. लेकिन नेहल शांत नहीं हुई


वहीं एपिसोड ऑन एयर होने के बाद लोगों ने अमाल की ही साइड ली. और नेहल से ही सवाल करना शुरू कर दिए

