

Credit : Social Media


Kritika Kamra Relationship: एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है और फैंस की महीनों पुरानी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है.


कृतिका ने मशहूर क्रिकेट होस्ट और कंटेंट क्रिएटर गौरव कपूर के साथ ब्रेकफास्ट डेट की कुछ क्यूट और अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं.


उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा, “ब्रेकफास्ट विथ…”, जो गौरव कपूर के लोकप्रिय शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस की ओर एक मज़ेदार इशारा था.


तस्वीरों में दोनों काफी खुश और रिलैक्स्ड नजर आए, जिससे उनके निजी रिश्ते की एक प्यारी झलक देखने को मिली.


हालांकि दोनों ने अब तक खुलकर कुछ नहीं कहा था, लेकिन यह पोस्ट उनके रिश्ते की एक नई और खूबसूरत शुरुआत मानी जा रही है.

