

Credit : Social Media


महाभारत का युद्ध 18 दिनों तक चला, जिसमें कौरव और पांडव पक्ष से 1 करोड़ से अधिक लोग मारे गए थे.


पांडवों ने महाभारत का युद्ध तो जीता लेकिन वह जीतकर भी हार गए, क्योंकि पाया कम और खोया ज्यादा.


महाभारत के युद्ध में पांडव अपने सभी पुत्रों को गंवा बैठे थे इनमें अभिमन्यु भी शामिल था. हत्याओं के चलते पांडवों का कोई उत्तराधिकारी तक न बचा था.


पांडवों पर गुरु द्रोणाचार्य की हत्या का पाप लग गया था, युद्धिष्ठिर के जरिये छल से गुरु को मारा गया.


अर्जुन के हाथों कर्ण भी मरा गया. वह पांडवों का छठा भाई था.


अर्जुन ने भीष्म पितामह की हत्या की, जो अर्जुन को सबसे ज्यादा स्नेह देते थे.


पाडवों ने 99 कौरव भाइयों का वध कर हस्तिनापुर पाया था.

