

Credit : Social Media


ब्रिगेटी मैक्रों कहा कि मैंने खुद से कहा कि उन्हें अपनी उम्र के किसी शख्स से प्यार हो जाएगा. लेकिन ये कभी नहीं हुआ.


ब्रिगेटी मैक्रों ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'मेरा दिमाग खराब हो रहा था, मेरे लिए, इतनी कम उम्र के लड़के के साथ रिश्ते में आना गंभीर बात थी.


उन्हें इस बात का सबसे ज्यादा डर था कि कहीं स्कूल से निकलने के बाद मैक्रों अपनी उम्र की किसी लड़की को दिल न दे बैठे.


उन्होंने बताया कि कैसे डेटिंग के शुरुआती दिनों में वो अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहती थीं.


कपल की उम्र में बड़ा फासला है. ब्रिगेटी 70 साल की हैं और इमैनुएल 45 साल के. ब्रिगेटी उम्र में मैक्रों से 25 साल बड़ी हैं.

