Stock Market: गुरुवार की सुबह घरेलू शेयर बाजार ने निवेशकों को बड़ा झटका दिया. हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन बाजार ने लाल निशान में शुरुआत की और गिरावट का यह सिलसिला दिन चढ़ने के साथ और तेज हो गया. शुरुआती कारोबार में ही बीएसई सेंसेक्स 578.3 अंक टूटकर 81,018.33 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 203.45 अंक लुढ़ककर 24,610 अंक पर आ गया.
हालांकि, गिरावट यहीं नहीं रुकी. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 764.88 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 80,839.90 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी भी 222.20 अंक लुढ़ककर 24,574.70 पर ट्रेड कर रहा था. महज 15 मिनट की ट्रेडिंग में निवेशकों के करीब 2.52 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए.
कौन-कौन से शेयर रहे नुकसान में?
सेंसेक्स की 30 में से अधिकांश कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वालों में शामिल हैं:
हालांकि, इस गिरते बाजार में अदाणी पोर्ट्स और इंडसइंड बैंक के शेयरों में थोड़ी बढ़त देखने को मिली.
अमेरिकी बाजार की गिरावट का असर
गुरुवार की इस बड़ी गिरावट के पीछे अमेरिका के शेयर बाजारों की कमजोर क्लोजिंग भी एक बड़ी वजह मानी जा रही है. बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली थी, जिसका असर एशियाई और भारतीय बाजारों पर साफ नजर आया.
बता दें कि बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ क्लोजिंग दी थी. सेंसेक्स 410.19 अंक की तेजी के साथ 81,596.63 पर बंद हुआ था और निफ्टी 129.55 अंक चढ़कर 24,813.45 पर पहुंचा था. लेकिन महज एक दिन बाद ही यह तेजी ध्वस्त हो गई.
ये भी पढ़ेंः भारत-तालिबान की नजदीकियां देखी नहीं जा रही, चीन ने अफगानिस्तान को धमकाया; पाकिस्तान से जबरदस्ती करा रहा दोस्ती