स्पॉटिफाई भी दिखाएगा फुल लेंथ म्यूजिक वीडियो, Youtube को मिलेगी कड़ी टक्कर

    स्पॉटिफाई भी दिखाएगा फुल लेंथ म्यूजिक  वीडियो, Youtube को मिलेगी कड़ी टक्कर

    Spotify Music Video Feature

    अब तक किसी भी गाने की वीडियो देखने के लिए या गाने भी सुनने के लिए हम सभी यूट्यूब का इस्तेमाल करते थे.हालांकि ऑफलाइन और ऑनलाइन सांग्स सुनने के लिए स्पॉटीफाई जैसी ऐप्स भी ग्राहक को ऑफर करती रहती हैं. वहीं यूट्यूब को टक्कर देने के लिए स्पॉटीफाई ने एक कदम और आगे की ओर बढ़ाया है. जल्द ही कंपनी फुल लेंथ वाले वीडियो सॉन्गस को पेश करने की तैयारी कर रहा है. फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है. कंपनी अपने यूजरबेस को बढ़ाने और YouTube को कड़ी टक्कर देने के लिए यह नया फीचर टेस्ट कर रही है.

    जारी है टेस्टिंग

    इस फीचर को कंपनी की ओर से आधिकारीक तौर पर कंफर्म कर दिया गया है. फिलहाल इसकी टेस्टिंग जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, पौलेंड, स्वीडन, ब्राजील, कोलम्बिया, फिलिपींस, इंडोनेशिया और केन्या के प्रीमियम बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है. बता दें कि इस फीचर के एक बार सभी देशों में रोलआउट होने के बाद ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप्स जैसे- ऐप्पल म्यूजिक, यूट्यूब को कड़ी टक्कर मिलने वाली हैं. अब तक इन प्लेटफॉर्म्स पर आप सभी बिना किसी शुल्क के फुल लेंथ वीडियो देखने का लुत्फ उठाते हैं.

    यूट्यूब ने जारी किया था फीचर

    यूट्यूब कंपनी ने हालही में कुछ समय पहले शॉर्ट्स फीचर को लॉन्च किया था. इस फीचर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. हालांकि स्पॉटिफाई भी ऐसा ही कुछ फीचर कोई फीचर लाने वाला है. इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आ पाई है. लेकिन कंपनी जल्द ही इस नए फीचर के साथ ऐप को लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी हुई है.

    यह भी पढ़े: किफायती दाम में मिल रहा है POCO M6 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 50 जीबी डेटा बोनस, जानें खूबियां