Redmi Note 12 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस कन्फर्म !, 5 जनवरी को भारत में होगा लॉन्च

    Redmi Note 12 सीरीज के स्मार्टफोन में से Redmi Note 12 Pro Plus 5G के लॉन्चिंग तारिख के ऐलान के बाद अब इसके फीचर्स से भी पर्दा उठ गया है.

    Redmi Note 12 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस कन्फर्म !, 5 जनवरी को भारत में होगा लॉन्च

    Red Note 12 सीरीज के स्मार्टफोन में से Redmi Note 12 Pro Plus 5G के लॉन्चिंग तारिख के ऐलान के बाद अब इसके फीचर्स से भी पर्दा उठ गया है. भारत में इस स्मार्टफोन को 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा लेकिन इससे पहले ही कंपनी की तरफ से इसके कई डिटेल्स जारी कर दिए गए हैं. 

    Amazon की वेबसाइट पर हुआ लिस्ट 

    हाल ही में ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) ने भारत में Redmi Note 12 Pro Plus 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर अपनी वेबसाइट में लिस्ट किया था. कंपनी की तरफ से टीज किए गए रिपोर्ट में कहा गया है कि इस स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 SoC प्रोसेसर होगा, जो 6nm टेक्नोलॉजी से लैस होगा. Redmi Note 12 Pro के स्पीड एडिशन को 27 दिसंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा. 

    Redmi Note 12 5G  फीचर्स 

    Redmi Note 12 5G में सेंटर्ड होल पंच के साथ AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. यह संकेत मिलता है कि इसमें पीछे की तरफ 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप होगा. इस सीरीज की सबसे ख़ास बात है कि इसमें 2 मेगापिक्सल कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा. 

    पावर के लिए फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसे 4 जीबी  रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा. फोन के कैमरा में IMX766 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, इस स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही सामने आ सकेगी. इसके अलावा इसके अन्य फीचर्स से भी पर्दा 5 जनवरी 2023 को ही उठ सकेगा. इसे बिक्री के लिए अमेजन पर उपलब्ध कराया जा सकता है.