मिर्ज़ापुर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी समाज के कमजोर वर्गों के खिलाफ अराजकता और हिंसा फैलाने वाले अपराधियों और माफियाओं का प्रोडक्शन हाउस बन गई है.
आदित्यनाथ ने मझवां विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए एक चुनावी रैली में कहा, "सपा माफियाओं और अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस बन गई है. अखिलेश यादव इन अपराधियों के सीईओ हैं और शिवपाल यादव (सपा नेता) उनके प्रशिक्षक हैं."
ये माफिया लोगों की संपत्ति हड़पने के लिए हैं
उन्होंने कहा, "ये माफिया और अपराधी लोगों की संपत्ति हड़पने के लिए हैं. उनका इरादा कमजोर वर्गों को नुकसान पहुंचाना और महिलाओं की गरिमा का उल्लंघन करना है."
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सपा सत्ता में होती है तो राज्य में अपराधियों को खुली छूट मिलती है और भाजपा के सत्ता में आने के बाद स्थिति बदल गयी है. मुख्यमंत्री ने सपा के मौजूदा नेतृत्व पर उस समाजवादी आंदोलन को खराब करने का भी आरोप लगाया, जिससे पार्टी का गठन हुआ था.
समाजवादी आंदोलन आदर्शों वाला आंदोलन था
उन्होंने कहा, "समाजवादी आंदोलन आदर्शों वाला आंदोलन था. जय प्रकाश नारायण और राममनोहर लोहिया जैसे नेताओं ने इस आंदोलन का नेतृत्व किया. उन्होंने मूल्य-आधारित राजनीति की बात की. उन्होंने कांग्रेस के भ्रष्ट और अराजक शासन का विरोध किया. उन्होंने देश और लोकतंत्र के लिए लड़ाई लड़ी. लेकिन आज समाजवादी पार्टी पेशेवर अपराधियों और अराजकता फैलाने वाले माफियाओं का गठबंधन बन गई है, यह अब कोई रहस्य नहीं है."
जनपद मीरजापुर के मझवां विधान सभा क्षेत्र में भाजपा प्रचंड विजय का नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 10, 2024
यहां आयोजित विशाल जनसभा में... https://t.co/dOXlJpDNkr
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सपा और कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडीया गठबंधन का देश या प्रदेश के विकास से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, "उनके (INDIA गठबंधन) पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है. वे केवल अपने परिवार के लिए विकास चाहते हैं. उन्हें देश के विकास से कोई लेना-देना नहीं है."
भाजपा नीत एनडीए देश के विकास के लिए समर्पित है
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भाजपा नीत एनडीए देश के विकास के लिए समर्पित है, वहीं सपा और कांग्रेस मतदाताओं को धोखा देने के लिए झूठे वादे कर रही हैं.
कानपुर की सीसामऊ, अंबेडकर नगर की कटेहरी, मुरादाबाद की कुंदरकी, गाजियाबाद की गाजियाबाद, मिर्ज़ापुर की मझवां, मैनपुरी जिले की करहल, अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज की फूलपुर और मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर समेत नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें- 'ऋषभ पंत बहुत महंगा बिकेगा और RCB उसे नहीं खरीद पाएगी', IPL 2025 नीलामी से पहले बोले एबी डिविलियर्स