मुंबई : महाराष्ट्र में एक चरण के विधानसभा चुनावों में 32.18 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि झारखंड में दूसरे चरण के विधानसभा चुनावों में दोपहर 1 बजे तक 47.92 प्रतिशत मतदान हुआ, भारत के चुनाव आयोग ने ये जानकारी दी है.
भारत के चुनाव आयोग (ECI) के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में सबसे अधिक 50.89 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि मुंबई शहर में दोपहर 1 बजे तक सबसे कम 27.73 प्रतिशत मतदान हुआ है.
यह भी पढे़ं : 'रिकॉर्डिंग में मेरी आवाज़ नहीं, बिटकॉइन नहीं समझता', महराष्ट्र चुनाव में आरोप को नाना पटोले ने किए खारिज
महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों के ये रहे आंकड़े
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई उपनगरीय क्षेत्र में 30.43 प्रतिशत, नागपुर में 31.65 प्रतिशत, ठाणे में 28.35 प्रतिशत, औरंगाबाद में 33.89 प्रतिशत, पुणे में 29.03 प्रतिशत, नासिक में 32.30 प्रतिशत, सतारा में 34.78 प्रतिशत, कोल्हापुर में 38.56 प्रतिशत, धुले में 34.05 प्रतिशत, पालघर में 33.40 प्रतिशत, रत्नागिरी में 38.52 प्रतिशत, नांदेड़ में 28.15 प्रतिशत और लातूर में 33.27 प्रतिशत मतदान हुआ.
सिंधु दुर्ग में 38.34 प्रतिशत, वर्धा में 34.55 प्रतिशत, उस्मानाबाद में 31.75 प्रतिशत, वाशिम में 29.31 प्रतिशत, यवतमाल में 34.10 प्रतिशत, सोलापुर में 29.44 प्रतिशत, सांगली में 33.50 प्रतिशत, अहमदनगर में 32.90 प्रतिशत, अकोला में 29.87 प्रतिशत, अमरावती में 31.32 प्रतिशत, बीड में 32.58 प्रतिशत, भंडारा में 35.06 प्रतिशत, बुलढाणा में 32.91 प्रतिशत, चंद्रपुर में 35.54 प्रतिशत, गोंदिया में 40.46 प्रतिशत, हिंगोली में 35.97 प्रतिशत, जलगांव में 27.88 प्रतिशत, जालना में 36.42 प्रतिशत, नंदुरबार में 37.40 प्रतिशत मतदान हुआ. परभणी में 33.12 प्रतिशत और रायगढ़ में 34.84 प्रतिशत मतदान हुआ है.
झारखंड में दोपहर 1 बजे तक 31.37 प्रतिशत मतदान
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में झारखंड में दोपहर एक बजे तक 31.37 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पाकुड़ जिले में सबसे अधिक 53.83 प्रतिशत मतदान, जबकि बोकारो में सबसे कम 42.52 प्रतिशत मतदान हुआ है.
चुनाव आयोग के अनुसार देवघर में 49.83 प्रतिशत, धनबाद में 43.16 प्रतिशत, दुमका में 50.28 प्रतिशत, गिरिडीह में 48.01 प्रतिशत, हजारीबाग में 48.62 प्रतिशत, जामताड़ा में 52.21 प्रतिशत, रामगढ़ में 51.26 प्रतिशत, रांची में 52.10 प्रतिशत और साहेबगंज में 47.51 प्रतिशत मतदान हुआ है.
महाराष्ट्र के नांदेड़ संसदीय क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक 27.25 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Assembly by-elections voter turnout till 1 pm:
— ANI (@ANI) November 20, 2024
Palakkad (Kerala) 40.16%
Dera Baba Nanak (Punjab) 40.40%
Barnala (Punjab) 28.10%
Chabbewal (Punjab) 27.95%
Gidderbaha (Punjab) 50.09%
Kundarki (Uttar Pradesh) 41.01%
Karhal (Uttar Pradesh) 32.29%
Katehari (Uttar Pradesh) 36.54%… pic.twitter.com/GZLy7EIIak
यूपी समेत देश के कई जगह उपचुनाव के ये हैं हाल
कई सीटों पर उपचुनाव भी चल रहे हैं, उत्तराखंड के केदारनाथ में दोपहर 1 बजे तक 34.40 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि केरल के पलक्कड़ में 40.16 प्रतिशत मतदान हुआ है.
पंजाब के उपचुनावों में दोपहर 1 बजे तक गिद्दड़बाहा में 50.09 प्रतिशत, डेरा बाबा नानक में 40.40 प्रतिशत, बरनाला में 28.10 प्रतिशत और चब्बेवाल में 27.95 प्रतिशत मतदान हुआ है.
दोपहर 1 बजे तक उत्तर प्रदेश उपचुनाव में मीरापुर में 36.77 प्रतिशत, मझवां में 31.68 प्रतिशत, खैर में 28.80 प्रतिशत, फूलपुर में 26.67 प्रतिशत, कुंदरकी में 41.01 प्रतिशत, करहल में 32.29 प्रतिशत, कटेहरी में 36.54 प्रतिशत, गाजियाबाद में 20.92 प्रतिशत और शीशमऊ में 28.50 प्रतिशत मतदान हुआ है.
महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक चरण में हो रहा है मतदान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की 288 सीटों पर एकल चरण और झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार को सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ, जिसमें शेष 38 सीटें शामिल हैं.
महाराष्ट्र और झारखंड की सभी सीटों और उपचुनाव सेटों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढे़ं : 'आज का दिन बहुत अहम', अभिनेता रितेश देशमुख, जेनेलिया ने महाराष्ट्र में फर्स्ट टाइम वोटर्स से की अपील