शुभमन गिल के प्यार में पागल हुई मिस्ट्री गर्ल, टॉयलेट में जाकर करने लगी ये हरकत, वीडियो कर देगा हैरान

इस समय भारत में शानदार ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हर दिन शानदार मुकाबले हो रहे हैं. मैच के साथ-साथ मैदान पर भी ग्लैमर मोमेंट्स का तड़का लग रहा है. इसी तरह रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मैच में भी खूब ग्लैमर देखने को मिला और एक मिस्ट्री गर्ल ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. जी हां, हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के मोस्ट एलिजिबल बैचलर शुभमन गिल की एक महिला फैन की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है.

शुभमन गिल से एकतरफा प्यार

rj.mahvash नाम से इंस्टाग्राम पर बने पेज पर एक वीडियो साझा किया गया है. इस वीडियो में आरजे महावेश नाम की यह लड़की पहली बार शुभमन गिल से मिली और उसके बाद वह ऐसी भागी कि सीधे बाथरूम में जाकर रुकी और बाथरूम में जाने के बाद उसने नींबू के साथ एक ऐसा टोटका किया जिससे उसका एकतरफा प्यार दोनों तरफ से होने लगे. हालांकि दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि ये सब लड़की ने मजाकिया मूड में किया. 

टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचे आरजे

आए दिन rj.mahvash के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनके पीछे विराट कोहली और भारतीय टीम के कई खिलाड़ी भी नजर आ रहे थे.