'2024 में 4 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिला फायदा', बोले शिवराज सिंह चौहान

    शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2024 में पीएम फसल बीमा योजना से 4 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ.

    Shivraj Singh Chouhan after Cabinet extends PM Fasal Bima Yojana till 2026
    शिवराज सिंह चौहान | Photo: ANI

    नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम फसल बीमा योजना को 2026 तक बढ़ाने पर सहमति जताई है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 2024 में इस योजना से 4 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ.

    क्या बोले शिवराज सिंह चौहान?

    शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम फसल बीमा योजना को 2026 तक बढ़ाने पर सहमति जताई है. इसका कुल बजट 69,515,071 लाख रुपये है. जोखिम कवरेज फसल की बुआई से लेकर भंडारण तक होगा. पिछले साल किसानों से 8 करोड़ से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे और 4 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ था. इस योजना को 2026 तक बढ़ाया जा रहा है."

    उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने डीएपी को पहले से स्टोर करने और 2024 में 100 करोड़ रुपये का स्टॉक रखने का फैसला किया है. इसके लिए 3850 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

    उन्होंने कहा, "दूसरा फैसला चावल निर्यात का है. चावल पर न्यूनतम निर्यात मूल्य हटा दिया गया है. आज भारत और इंडोनेशिया के बीच गैर-बासमती सफेद चावल के व्यापार को लेकर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं. भारत एक मिलियन मीट्रिक टन गैर-बासमती सफेद चावल का निर्यात करेगा."

    पीएम मोदी ने क्या कहा?

    अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा, "नए साल का पहला फैसला हमारे देश के करोड़ों किसान भाइयों और बहनों को समर्पित है. हमने फसल बीमा के लिए आवंटन बढ़ाने को मंजूरी दी है. इससे जहां किसानों की फसलों को अधिक सुरक्षा मिलेगी, वहीं नुकसान की चिंता भी कम होगी."

    ये भी पढ़ेंः नए साल का जश्न मना रहे लोगों को ट्रक से रौंदा, फिर अंधाधुंध फायरिंग; 10 लोगों की हुई मौत

    भारत