कुणाल कामरा ने की अभद्र टिप्पणी, भड़के शिवसैनिकों ने सेट पर की तोड़फोड़

    शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके स्थित होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की. यह होटल वह जगह थी, जहां स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का शो शूट किया जा रहा था.

    Shiv Sainiks vandalized Kunal Kamra set
    कुणाल कामरा | Photo: ANI

    शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके स्थित होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की. यह होटल वह जगह थी, जहां स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का शो शूट किया जा रहा था. इस शो में कामरा ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करते हुए उन्हें "गद्दार" कहा था. पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है.

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विवादित वीडियो

    कुणाल कामरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था. इस वीडियो के बाद शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ता होटल के सभागार में पहुंचे और तोड़फोड़ की. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भी इस वीडियो को एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया और लिखा, "कुणाल का कमाल."

    कुणाल कामरा के कटाक्ष पर एकनाथ शिंदे का जवाब

    कुणाल कामरा ने फिल्म दिल तो पागल है के एक गाने के संशोधित वर्जन का उपयोग कर एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया था. इसके बाद शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कामरा को चेतावनी दी कि शिवसेना कार्यकर्ता पूरे देश में उनका पीछा करेंगे. उन्होंने कहा कि कामरा को भारत से भागने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

    शिवसेना सांसद का आरोप 

    सांसद नरेश म्हस्के ने यह भी आरोप लगाया कि कुणाल कामरा ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से पैसे लिए हैं और अब वह एकनाथ शिंदे को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के पास कोई नहीं बचा है, इसलिए वह ऐसे लोगों को काम पर रख रहे हैं. म्हस्के ने कहा कि अब कामरा को उपमुख्यमंत्री शिंदे की आलोचना करने के नतीजे का सामना करना पड़ेगा.

    संजय राउत पर निशाना

    सांसद नरेश म्हस्के ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करने के लिए शिवसेना नेता संजय राउत की भी आलोचना की. वहीं, संजय राउत ने एक पोस्ट में कहा कि कुणाल कामरा प्रसिद्ध लेखक और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं, और उन्होंने महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य पर एक पैरोडी गीत बनाया था, जिससे शिंदे गुट नाराज हो गया और इसके बाद होटल में तोड़फोड़ की घटना हुई. शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कहा कि वह कुणाल कामरा के खिलाफ एमआईडीसी थाने में एफआईआर दर्ज कराएंगे.

    ये भी पढ़ेंः यूपी में बढ़ेगी उमस, भीषण गर्मी से हाल होगा बेहाल; IMD ने जारी कर दिया अलर्ट