Shark Tank India 2: इस तेल के इस्तेमाल से 'क्रिकेट जैसी पिच' वाले गंजे सिर पर आए बाल! 85 साल के बुजर्गु ने बताया राज

    Shark Tank India 2 VIDEO: 85 साल की उम्र के आरके चौधरी शार्क टैंक इंडिया-2 में बालों का तेल लेकर पहुंचे, जिसके इस्तेमाल से किसी भी उम्र में सिर में नए बाल आने का दावा किया.

    Shark Tank India 2: इस तेल के इस्तेमाल से 'क्रिकेट जैसी पिच' वाले गंजे सिर पर आए बाल! 85 साल के बुजर्गु ने बताया राज

    शार्क टैंक इंडिया का सीजन 2 चल रहा है, पहले सीजन की तरह इस सीजन भी ऑन्त्रप्रिन्यॉर्स  शॉर्क के पास अपने बिजनेस में इनवेस्ट करने को लेकर मनाने आ रहे हैं. बीते दिन एक 85 साल की उम्र के बुजुर्ग आरके चौधरी भी शार्क्स के पास पहुंचे, उनकी प्रोडक्ट के बारे में जानने के बाद शार्क्स भी हैरान हो गए. दरअसल 85 साल के बुजुर्ग ने एक ऐसा आयुर्वेदिक तेल बनाने का दावा किया जिससे किसी भी उम्र में बाल सिर पर उग सकते हैं. 

    खुद पर किया एक्सपेरिमेंट 

    स्किनकेयर और हेयरकेयर कंपनी Avimee Herbal चलाने वाले 85 साल के आरके  चौधरी आयुर्वेदिक तेल का प्रोडक्ट लेकर पहुंचे, उन्होंने दावा किया कि ये तेल 85 साल की उम्र में भी सिर पर बाल उगा देगा. उन्होंने इस तेल को खुद पर पहले इस्तेमाल की बात कही.

    'कोविड के बाद आया तेल बनाने का ख्याल'

    इस तेल को बनाने का राज बताते हुए आरके  चौधरी ने कहा कि कोविड के बाद बच्चों के बाल झड़ने के समस्या सामने आ रही थी, मुझे बचपन से ही आयुर्वेदिक किताबें पढ़ने का शौक रहा है, मैंने उसी आधार पर आयुर्वेदिक तेल तैयार किया. 

    शार्क्स के साथ नहीं बनी बात 

    तेल के इस प्रोडक्ट को देखने के बाद शॉर्क्स काफी इंप्रेश हुए और अनुपम मित्तल ने 2.8 करोड़ रुपये पर 0.5 पर्सेंट इक्विटी मांग वहीं अमित जैन ने 1 करोड़ पर 2.5 पर्सेंट इक्विटी रेट की बात कही वहीं अनुपम ने 70 लाख पर 2 पर्सेंट की इक्विटी मांगी. शॉर्क्स की ओर से मांगी गई इक्विटी आरके चौधरी को पंसद नहीं आई और 1 करोड़ पर 2.5 पर्सेंट इक्विटी रेट से आगे न देने पर बात नहीं बन पाई.

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16: जोर-जोर से चिल्लाकर भागती दिखी अर्चना, किचन में ऐसा क्या हुआ?