'इम्पोर्टेड माल' बयान को शाइना NC ने महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताया, दर्ज कराई FIR

    शिवसेना यूबीटी नेता सावंत ने कहा- मैंने कभी उनका नाम नहीं लिया. मैंने केवल इतना कहा कि जो कोई बाहरी व्यक्ति है, वह यहां काम नहीं कर पाएगा. हंगामा मचाना उनकी आदत है.

    'इम्पोर्टेड माल' बयान को शाइना NC ने महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताया, दर्ज कराई FIR
    शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत और शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी

    मुंबई (महाराष्ट्र) : शिवसेना नेता शाइना एनसी ने शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत की "इम्पोर्टेड माल" टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि महिलाओं को वस्तु के रूप में पेश करना और उनकी गरिमा गिराना कोई छोटी समस्या नहीं है.

    शिवसेना नेता शाइना ने कहा, "नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली धारा 79 और 356 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. चुनाव आयोग और महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है. यह महिलाओं के सम्मान की लड़ाई है...महिलाओं को वस्तु समझना और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाना कोई छोटी समस्या नहीं है. सच्चाई वीडियो में सबके सामने होगी, लेकिन यह मानसिकता और विकृत मानसिकता साफ दिखाई दे रही है."

    यह भी पढे़ं : मनोज तिवारी ने खरगे के BJP को लेकर बयान पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस में उनको नहीं मिलता सम्मान

    उद्धव ठाकरे गुट के सांसद के बयान पर बवाल, शाइना दर्ज कराई FIR

    विवाद तब शुरू हुआ जब उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना के एक धड़े के सांसद अरविंद सावंत ने कथित तौर पर शाइना को "इम्पोर्टेड माल" कहते हुए कहा, "उनकी हालत देखिए. वह जीवन भर भाजपा में रहीं और अब दूसरी पार्टी में चली गईं. यहां इम्पोर्टेड 'माल' नहीं चलता, केवल असली 'माल' चलता है."

    जवाब में शाइना एनसी ने उनके खिलाफ नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में उनकी टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई.

    गौरतलब है कि पुलिस ने महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में धारा 79 और 356 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की है और चुनाव आयोग व महिला आयोग ने शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत के खिलाफ संज्ञान लिया है.

    सीएम शिंदे ने कहा- अगर बाला साहेब होते तो उनका मुंह तोड़ देते

    इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत की शिवसेना नेता शाइना एनसी के खिलाफ "इम्पोर्टेड माल" वाली टिप्पणी की निंदा की और कहा कि अगर बालासाहेब ठाकरे जीवित होते तो वह उनका मुंह तोड़ देते. शिंदे ने सावंत की टिप्पणी को "दुर्भाग्यपूर्ण" करार दिया और कहा कि उनकी जितनी भी आलोचना की जाए कम है.

    सीएम शिंदे ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी महिला के बारे में बुरा बोलना बहुत निंदनीय है और इसकी जितनी भी आलोचना की जाए, कम है. बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा का पालन करने का दावा करने वाले उनके कार्यों से उनकी असली पहचान सामने आती है. अगर बालासाहेब जीवित होते, तो वे कड़ी निंदा करते और उनका मुंह तोड़ देते. उनके कार्यों से उनका चरित्र उजागर होता है, एमवीए ने पहले गुवाहाटी में हमारी महिलाओं और बहनों को बदनाम किया. आने वाले चुनावों में महिलाएं निश्चित रूप से उन लोगों को सबक सिखाएंगी जो उनका अपमान करते हैं."

    अरविंद सावंत दावा- उन्होंने शाइना एनसी का नाम नहीं लिया

    हालांकि, अपने "आयातित माल" वाले बयान के लिए आलोचनाओं का सामना करने के बाद, अरविंद सावंत ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्होंने शाइना का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा, "मैंने कभी उनका नाम नहीं लिया. मैंने केवल इतना कहा कि जो कोई बाहरी व्यक्ति है, वह यहां काम नहीं कर पाएगा. हंगामा मचाना उनकी आदत है."

    सावंत ने आगे कहा कि उन्होंने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है और अपने विरोधियों पर उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

    सावंत ने कहा, "वे मानहानि के मामले दर्ज करते हैं, फिर भी वे ही मुझे बदनाम कर रहे हैं. मैं उनके इरादे की निंदा करता हूं. मैं 55 साल से राजनीति में हूं और हमेशा महिलाओं का सम्मान करता रहा हूं. जो लोग उनका समर्थन कर रहे हैं - उनसे पूछिए कि मैंने जो भी सवाल पूछे हैं, उनका जवाब दें... शाइना एनसी मेरी दोस्त हैं, उन्होंने मेरे लिए काम किया है और मैं उनका सम्मान करता हूं... वे 'सत्ता जिहादी' लोग हैं, जैसा कि हमारे नेता उद्धव ठाकरे कहते हैं."

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं, जबकि सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 23 नवंबर को मतगणना होगी.

    यह भी पढ़ें : 'बॉलीवुड के बादशाह' कहे जाने वाले शाहरुख खान 59 साल के हुए, जानें 'फौजी' से 'जवान' तक का सिनेमाई सफर

    भारत