Shahrukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक बार फिर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह किसी ट्रेलर या बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड की नहीं, बल्कि एक हादसे की है. शाहरुख खान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. खबर है कि एक इंटेंस एक्शन सीन फिल्माते वक्त उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, जिसके चलते अब शूटिंग को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है.
यह हादसा मुंबई के एक नामचीन फिल्म स्टूडियो में हुआ, जहां 59 वर्षीय शाहरुख एक हाई-ऑक्टेन स्टंट सीन की तैयारी कर रहे थे. Bollywood Hungama की रिपोर्ट के अनुसार, चोट ज्यादा गंभीर तो नहीं है लेकिन रिकवरी के लिए उन्हें शूटिंग से कुछ हफ्तों का ब्रेक लेने की सलाह दी गई है.
अब सितंबर तक रुकेगी ‘किंग’ की शाही शूटिंग
शाहरुख की इस चोट ने फिल्म की शेड्यूलिंग पर सीधा असर डाला है. जुलाई और अगस्त की शूटिंग अब टाल दी गई है और फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सितम्बर से दोबारा कैमरा रोल हो सकता है, बशर्ते किंग खान पूरी तरह से फिट हो जाएं.
जब एक पिता और बेटी एक साथ रचेंगे ‘किंगडम’
इस फिल्म को लेकर फैन्स का उत्साह दोगुना है, क्योंकि ‘किंग’ में शाहरुख खान के साथ पहली बार उनकी बेटी सुहाना खान बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. पर्दे पर पिता-बेटी की ये जोड़ी दर्शकों के लिए किसी खास पल से कम नहीं होगी. फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं सिद्धार्थ आनंद, वही डायरेक्टर जिन्होंने 'पठान' और 'वॉर' जैसी हिट एक्शन फिल्में दी हैं. सुहाना खान के लिए ये डेब्यू फिल्म जितनी खास है, उतनी ही खास है उनके पिता के लिए भी जो उनके साथ पहली बार एक्शन और इमोशन का मेल दर्शकों तक पहुंचाने जा रहे हैं.
फैन्स कर रहे दुआ, सितम्बर का कर रहे इंतज़ार
शाहरुख के लाखों फैंस सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. ट्रेंड्स में #GetWellSoonSRK और #KingReturns जैसे हैशटैग देखने को मिल रहे हैं. अब सबकी नजरें सितंबर पर टिकी हैं, जब एक बार फिर किंग खान ‘किंग’ की शूटिंग के साथ वापस लौटेंगे और इस बार उनके साथ होंगी बॉलीवुड की नई राजकुमारी, सुहाना.
ये भी पढ़ें- अमेरिका के पास 8 दिन का हथियार, क्या अब परमाणु हथियारों से करेगा हमला? दुनिया में तेज हुई WWIII की चर्चा