सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक 7 साल का बच्चा बाइक पर जबरदस्त स्टंट करता नजर आ रहा है. इस वीडियो में बच्चा बाइक पर इतनी तेज रफ्तार से स्टंट करता है कि देखने वाले दंग रह जाते हैं. जब वीडियो सामने आया तो कई लोगों ने बच्चे के इस स्टंट पर चिंता जताई वहीं कुछ लोगों ने इसे पंसद किया है.
कैसे शुरू हुआ स्टंट?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा साइकिल वाली हेलमेट पहने हुए एक बाइकर के पास जाता है और उससे बाइक चलाने के लिए मांगता है. बाइकर की सहमति के बाद, बच्चा बाइक पर बैठकर उसे तेज रफ्तार से दौड़ाने लगता है. कुछ ही देर में बच्चा बाइक का अगला पहिया ऊपर उठाकर उसे पीछे के पहिए पर दौड़ाने लगता है. यह अनोखा स्टंट देखकर लोग बच्ची की सराहना करने से खुद को नहीं रोक पाते.
7-Year old kicks an adult sized dirt bike into first then pops a crazy wheelie pic.twitter.com/kxS7HjTTps
— Pepe Meme (@cctvidiots) December 9, 2024
लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @cctvidiots नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था, जिसे अब तक लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी मिली-जुली रही. कुछ ने बच्चे की आत्मविश्वास और राइडिंग स्किल्स की तारीफ की, तो कुछ ने इस तरह के स्टंट को बच्चों के लिए खतरनाक मानते हुए सुरक्षा पर चिंता जताई.
सुरक्षा को लेकर जताई चिंता
एक यूजर ने कमेंट किया, "बच्चे का आत्मविश्वास और राइडिंग स्किल्स कमाल की हैं," जबकि दूसरे ने लिखा, "बच्चों के लिए इस तरह के स्टंट जानलेवा साबित हो सकते हैं. बाइक वाले को उस बच्चे को बाइक नहीं देनी चाहिए थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और लोग इसे देख कर हैरान हो रहे हैं कि एक बच्चा ऐसी बेखौफ राइडिंग कर सकता है. हालांकि यह पहली बार नहीं जब ऐसा वीडियो सामने आया हो इससे पहले भी कई वीडियो सामने आ चुके हैं.