एक परिवार के लिए गरबे की खुशी मौत के मातम में तबदील हो गई. गरबा इवेंट में उनकी बच्ची को प्रथम विजेता का इनाम मिला और बच्ची के पिता को मौत मिली. लाठी डंडे से मारकर आयोजकों ने उसी बच्ची का घर उजाड़ दिया, जिसे कुछ ही देर पहले आयोजको ने अपने ही हाथों से इनाम दिया था. यह मामला गुजरात के पोरबंदर का है, जहां एक गरबा इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली लड़की के पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.
एक 11 साल की बच्ची ने गरबा इवेंट में बेस्ट गरबा का इनाम जीता लेकिन जीत की खुशी कुछ ही देर बाद मातम में बदल गई. मामला तब शुरू हुआ जब बच्ची की मां ने आयोजकों से शिकायत की, कि उनकी बेटी दो आयोजनों में इनाम जीती है लेकिन प्राइज एक ही दिया गया. इस मामले को लेकर शुरू हुई झड़प ने इतने बड़े विवाद का रूप ले लिया कि बात मार-पीट तक पहुंच गई. इसके बाद आयोजक टीम के 7 लोगों ने बच्ची के पिता को पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
डीएसपी रुतु राबा ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 2 बजे सरमन ओडेदरा पर 7 लोगों ने लाठी-डंडे और धारदार हथइयार से हमला किया. उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां ओडेदरा ने दम तोड़ दिया.
जब बच्ची की मां आयोजकों के पास शिकायत लेकर पहुंची तो उन्होंने चुप-चाप वहां से चले जाने को कहा, वरना जान से मारने की धमकी भी दी. थोड़ी देर बहस के बाद बच्ची की मां मालीबेन वहां से चली गई.
वह अपने घर के बाहर पति के साथ बैठी थी, करीब वहां एक घंटे के बाद 3 आरोपी पहुंचे और उनके साथ मारपीट करने लगे. पूरे परिवार के साथ मारपीट करने के बाद ओडेदरा को बाइक पर बैठा कर ले गए, फिर आयोजन स्थल पर ले जाकर सभी आरोपियों ने मिलकर उन्हें पीटा.
घटना की सूचना पाकर जब तक पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, तबतक वो उन्हें पीटते रहे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर ओडेदरा को अस्पताल भेजा, जहां उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- डिलीवरी ब्वॉय का हवाई फायरिंग से स्वागत, पिज्जा लेकर देरी से पहुंचा तो ग्राहक ने तान दी बंदूक; फिर जो हुआ...