School Holiday News : सितंबर महीने में सिर्फ 3 दिन (28, 29 और 30 सितंबर) बचे हैं, इन तीन दिनों के दौरान देश के कई राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे, हालांकि तीनों दिन स्कूलों में अवकाश नहीं है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके राज्य में कब-कब स्कूल बंद रहेंगे तो पूरी खबर पढ़ें.
उत्तर प्रदेश में सत्तासीन योगी आदित्यनाथ सरकार ने ईद ए मिलाद (Id-e-Milad) के मौके पर 28 सितंबर (बृहस्पतिवार) को पहली से लेकर 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है. बता दें कि यह दिन यानी ईद ए मिलाद इस्लाम धर्म में खास महत्व रखता है और दुनिया लोग पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं.
बिहार के शिक्षा विभाग के छुट्टियों के नए कैलेंडर के मुताबिक 28 सितंबर (बृहस्पतिवार) को ईद-ए-मिलाद पर छुट्टी रहेगी और इसके बाद 2 अक्टूबर पर गांधी जंयती पर अवकाश रहेगा.
हिंसाग्रस्त मणिपुर राज्य में लगातार 2 दिनों तक स्कूलों में अवकाश रहेगा. मणिपुर शिक्षा निदेशालय की अधिसूचना के अनुसार, राज्य के सभी स्कूलों में 2 दिन तक अवकाश रहेगा. मणिपुर के सभी निजी, शासकीय और अर्ध शासकीय स्कूल 2 दिन तक बंद रहेंगे. इस लिहाज से 28 और 29 सितंबर को अस्थाई रूप से बंद रहेंगे.
उधर, कावेरी जल मुद्दे पर आगामी 29 सितंबर को कर्नाटक बंद का ऐलान किया गया है. माना जा रहा है कि बंद के ऐलान के कारण 29 सितंबर (शुक्रवार) को कर्नाटक के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रह सकते हैं, क्योंकि इस दौरान बवाल होने के आसार हैं.
यह अलग बात है कि स्कूलों को बंद रखने की कोई आधिकारिक घोषणा सरकार की ओर से नहीं की गई है, लेकिन हालात इसी ओर इशारा कर रहे हैं.
यहां पर बता दें कि 28 सितंबर और 29 सितंबर को कुछ राज्यों में स्कूलों की छुट्टी है और 30 अक्टूबर को शनिवार है, जिससे स्कूल बंद हो सकते हैं. रविवार को एक अक्टूबर है और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर अवकाश रहेगा. ऐसे में कुछ जगहों पर लगातार पांच दिनों तक स्कूलों में अवकाश रहेगा.