आज से सावन महीने की हुई शुरुआत, सावन का पहला सोमवार इस विधि से करें भगवान भोलेनाथ की पूजा

    आज से सावन की शुरुआत होने जा रही है. सावन का पहला सोमवार है आज. भगवान शिव को समर्पित सावन महीना बड़ा पवित्र माना जाता है. इस पूरे महीने शिवभक्त श्रद्धाभाव से भगवान शिव जी की पूजा-पाठ और अनुष्ठान साथ ही व्रत करते हैं.

    आज से सावन महीने की हुई शुरुआत, सावन का पहला सोमवार आज, इस विधि से करें भगवान भोलेनाथ की पूजा
    इस विधि से करें भगवान भोलेनाथ की पूजाः फोटोः सोशल मीडिया

    Somwar Shiv Puja Vidhi

    नई दिल्लीः आज से सावन की शुरुआत होने जा रही है. सावन का पहला सोमवार है आज. भगवान शिव को समर्पित सावन महीना बड़ा पवित्र माना जाता है. इस पूरे महीने शिवभक्त श्रद्धाभाव से भगवान शिव जी की पूजा-पाठ और अनुष्ठान साथ ही व्रत करते हैं.

    क्या है सावन में पूजा करने का महत्व

    आज के दिन पूजा करने का बड़ा ही महत्व है. बता दें कि भगवान शिव जी की पूजा करने से आपके आस-पास की सभी नकारात्कताएं दूर हो सकती हैं. सावन की शुरुआत भी सोमवार के साथ होने जा रही है. ऐसे में इस दिन शिवजी की पूजा का विशेष महत्व माना जा रहा है. अगर आप भी शिव जी की पूजा करते हुए उन्हें प्रसन्न करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको विधिवत्त पूजा, करनी होगी. इस दौरान आपको सभी नियमों का भी पालन करना होगा.

    वहीं इस दिन के पीछे के महत्व की अगर बात की जाए तो बता दें कि  एक बार सोमवार के दिन भगवान शिव ने चंद्रमा देवता को श्राप से बचाया था, इसलिए सोमवार का नाम चंद्र (सोम) के नाम पर रखा गया. तब से ही सोमवार के दिन शिव पूजा का विधान शुरू हो गया. ऐसा कहा जाता है कि शीघ्र ही प्रसन्न होने वाले देवता हैं. वे भक्तों द्वारा केवल एक गिलास या पानी चढ़ाने से भी प्रसन्न हो जाते हैं.

    कैसे करें पूजा?

    पूजा के लिए आपको सुबह जल्दी उठना होगा. साथ ही साफ-सुथरे कपड़े पहनने होंगे. इसके बाद पूजा स्थल को अच्छे से साफ कर लें. शिवलिंग को स्थापित करके बिल्वपत्र, फूल, दूध को अर्पित कीजिए. इसके बाद शिवलिंग का अभिषेक जल, दूध, दही, शहद और गंगाजल से करें. अभिषेक के दौरान ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें. अभिषेक के बाद शिवलिंग को साफ कपड़े से पोंछ दें.फिर भगवान शिव को फल, मिठाई और फूल भोग के रूप में चढ़ाना चाहिए. आप उनकी प्रिय चीजें जैसे भांग, पान और बेलपत्र आदि भी चढ़ा सकते हैं. शिवलिंग के पास दीपक या दिया जरूर जलाएं. यह भगवान शिव द्वारा प्रदान किए गए ज्ञान और बुद्धि के प्रकाश का प्रतीक होता है. इसके बाद महामृत्युंजय मंत्र और ॐ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें. सोमवार को इन मंत्रों का जाप करने से शिवजी का आशीर्वाद और लाभ मिलता है.

    फिर अंत में आरती कर प्रार्थना करें और भगवान शिव का आशीर्वाद मांगकर पूजा का समापन करें. परिवार के सदस्यों में प्रसाद बांटें. पूजा के दौरान चमड़े की चीजों का इस्तेमाल न करें, क्योंकि भगवान शिव शाकाहारी हैं. पूजा के दिन मांसाहार और शराब का सेवन भी ना करें. सोमवार का व्रत रखकर सात्विक भोजन ही खाएं. भगवान शिव की पूरी भक्ति और श्रद्धा के साथ सोमवार की पूजा करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है और सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

    यह भी पढ़े: Aaj Ka Rashifal 22 July 2024: सोमवार का दिन आज, बरसेगी शिव जी की कृपा, जानें मीन से लेकर मेष तक का हाल

    भारत