क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर हमेशा से ही सुर्खियों में रहती हैं—चाहे वह उनकी स्टाइलिश पार्टीज़ हों, फिल्मी दोस्तों के साथ उनकी बढ़ती दोस्ती, या फिर शुभमन गिल के साथ जुड़ चुके रिश्ते की खबरें. सारा भले ही अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर कभी खुलकर बात नहीं करतीं, लेकिन सोशल मीडिया और गॉसिप गलियारों में उनका नाम अक्सर छाया रहता है.
अब एक नई चर्चा ने इंटरनेट पर रफ्तार पकड़ ली है—सारा तेंदुलकर और 'गली बॉय' फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी की कथित नज़दीकियां. हाल ही में फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं और उनकी दोस्ती धीरे-धीरे गहराई की ओर बढ़ रही है. हालांकि, दोनों ही अपने रिश्ते को फिलहाल निजी रखना चाहते हैं और किसी भी तरह की पुष्टि से बच रहे हैं.
नव्या नवेली नंदा से जुड़ चुका है नाम
यह पहली बार नहीं है जब सिद्धांत का नाम किसी स्टार किड या चर्चित शख्सियत से जोड़ा गया हो. इससे पहले वे नव्या नवेली नंदा (अमिताभ बच्चन की नातिन) के साथ रिलेशन की खबरों में रहे हैं. दोनों की इंस्टा एक्टिविटी ने इन अटकलों को हवा दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया.
वहीं सारा तेंदुलकर का नाम लंबे समय तक क्रिकेटर शुभमन गिल से जोड़ा गया. दोनों को कई बार साथ देखा गया और शुभमन ने एक इंटरव्यू में सारा से अपनी दोस्ती की पुष्टि भी की थी. लेकिन कुछ समय पहले उनके ब्रेकअप की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी. इस ब्रेकअप की वजह एक्ट्रेस अवनीत कौर को माना गया था, हालांकि बताया गया कि अवनीत पहले से ही किसी और को डेट कर रही थीं.
सिद्धांत चतुर्वेदी की प्रोफेशनल लाइफ
अगर बात करें सिद्धांत चतुर्वेदी की प्रोफेशनल लाइफ की, तो वे अब तक पांच फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. हालांकि असली पहचान उन्हें दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘गहराइयां’ से मिली थी. इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस के साथ-साथ रोमांटिक सीन भी काफी चर्चा में रहे थे. फिलहाल, सिद्धांत अपनी अगली फिल्म ‘दिल का दरवाज़ा खोल ना डार्लिंग’ की तैयारी में जुटे हैं, जो इस साल रिलीज़ होने वाली है.
जहां तक इन अफवाहों की सच्चाई की बात है, तो दोनों न तो इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करते हैं और न ही किसी सार्वजनिक इवेंट में एक साथ देखे गए हैं. लेकिन बॉलीवुड और सोशल मीडिया की दुनिया में कब कौन-सी बात हकीकत बन जाए, कहना मुश्किल है.
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में युद्ध जैसे हालात, शहबाज की खत्म नहीं हो रही चाटुकारिता; तुर्की के खलीफा को लुभाने में लगे