Sanju Samson Yuzvendra Chahal india australia t20 series ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर से शुरू हो रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को नियुक्त किया गया है. इसकी सब लोग सराहना कर रहे हैं. वहीं, भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) द्वारा विकेट कीपर और बल्लेबाज संजू सैमसन की उपेक्षा करना दर्शकों के साथ क्रिकेट एक्सपर्ट को भी खल रहा है.
सवाल यह भी उठने लगा है कि आखिर क्यों BCCI संजू सैमसन का करियर बर्बाद करने में जुटा है. वहीं, टी-20 की इस टीम में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भी जगह नहीं मिली है. हैरत की बात यह भी जताई जा रही है कि कुछ खास प्रदर्शन नहीं करने वाले जितेश शर्मा को बार-बार बतौर विकेटकीपर आजमाया जा रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों BCCI संजू सैमसन जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज के साथ युजवेंद्र चहल जैसे बॉलर को इग्नोर किया जा रहा है.
टी-20 के कप्तान सूर्यकुमार कुमार को युवाओं से लैस टीम सौंपी गई है. इसमें शिवम दुबे, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और वाशिंगटन सुंदर जैसे प्रतिभाशादी खिलाड़ी हैं. बावजूद इसके 29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन की जगह बनती है. वहीं, BCCI द्वारा एशिया कप, एशियन गेम्स, वर्ल्ड कप के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी-20 सीरीज में भी संजू सैमसन की उपेक्षा करना समझ से परे है.
संजू सैमसन आईपीएल में 50 रनों का आंकड़ा छूने वाले सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. संजू सैमसन ने आईपीएल में पहली बार शतक बनाया था, उस वक्त इस विकेटकीपर बल्लेबाज की उम्र महज 18 साल 169 दिन थे. यह भी काबिल-ए-गौर बात है. इसके अलावा, संजू सैमसन ने आईपीएल में 31 आईपीएल मैचों में हजार रनों का आंकड़ा छुआ था.