Sambhal Masjid Violence Update: संभल पहुंची न्यायिक आयोगी की टीम

    Sambhal Masjid Violence Update Judicial Commissions team reached Sambhal

    मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच समिति का गठन किया गया है.

    रविवार को एएनआई से बात करते हुए, मुरादाबाद मंडल के आयुक्त औंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि समिति आज सबूत इकट्ठा करने के लिए जगह का दौरा करेगी और सुचारू जांच प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं.

    भारत