'समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है', UP उपचुनाव में बढ़त मिलने पर बोले केशव मौर्य

    उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को बढ़त मिलने पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कहा कि समाजवादी पार्टी की हकीकत लोगों के सामने आ गई है और वह 'समाप्तवादी पार्टी' बनने जा रही है.

    Samajwadi Party is now going to become a abolitionist party said Keshav Maurya after getting lead in UP by-elections
    'समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है', UP उपचुनाव में बढ़त मिलने पर बोले केशव मौर्य/Photo- ANI

    लखनऊ (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को बढ़त मिलने पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कहा कि समाजवादी पार्टी की हकीकत लोगों के सामने आ गई है और वह 'समाप्तवादी पार्टी' बनने जा रही है.

    एएनआई से बात करते हुए, मौर्य ने कहा, "अखिलेश यादव की पीडीए धोखाधड़ी है. यह 'परिवार विकास एजेंसी' है. उनकी वास्तविकता लोगों के सामने आ गई है. उन्होंने लोकसभा में जो झूठ और फरेब का प्रचार किया वह अब नहीं चलेगा. समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है. वे पीडीए के नाम पर राजनीति करते हैं. लेकिन दलित बेटी का हत्यारा उनके साथ बैठा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इसलिए ये 2024 के विधानसभा उपचुनाव सपा जैसी पार्टी के अंत का संकेत हैं."

    रुझानों के मुताबिक, बीजेपी पांच सीटों पर आगे चल रही है

    चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, बीजेपी पांच सीटों पर आगे चल रही है, जिनमें- कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, फूलपुर और मझवां शामिल हैं.

    समाजवादी पार्टी फिलहाल करहल, शीशामऊ और कटेहरी सीटों पर आगे चल रही है. मीरापुर सीट पर राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) आगे चल रही है.

    48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए

    15 राज्यों में 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, जिनमें उत्तर प्रदेश और केरल के वायनाड में उल्लेखनीय मुकाबले हुए, जहां कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनावी शुरुआत की.

    इससे पहले, समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया था कि पुलिस उत्तर प्रदेश की सभी नौ सीटों पर मतदान को प्रभावित कर रही है, जहां उपचुनाव हुए हैं, जबकि भाजपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर विशेष रूप से कुंदरकी और सीसामऊ सीटों पर फर्जी मतदान की शिकायत की है.

    बाहर के लोगों को फर्जी पहचान पत्र उपलब्ध कराये जा रहे

    उधर, उत्तर प्रदेश बीजेपी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि वोट डालने के लिए बाहर से आये लोगों को फर्जी पहचान पत्र उपलब्ध कराये जा रहे हैं.

    बीजेपी ने खास तौर पर कुंदरकी और सीसामऊ विधानसभा सीट का जिक्र किया.

    ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव : महायुति बड़ी बढ़त के साथ सरकार बनाने की ओर- MVA में मायूसी, राउत नतीजों से सहमत नहीं

    भारत