Breaking News: सपा ने पूजा पाल को पार्टी से निकाला, की थी CM योगी की तारीफ

    Samajwadi Party expelled Puja Pal from the party

    प्रयागराज के चायल से विधायक पूजा पाल को समाजवादी पार्टी (सपा) से निष्कासित कर दिया गया है. यह फैसला उस समय आया जब यूपी विधानसभा में विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा चल रही थी. चर्चा के दौरान कई रंग दिखाई दिए, लेकिन सबसे खास था सपा विधायक पूजा पाल का सीएम योगी की तारीफ करना. उनका यह व्यवहार पार्टी की लाइन से हटकर था और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.