सलमान खान की आगामी फिल्म 'सिकंदर' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज की घड़ी करीब आ चुकी है और यह ईद के मौके पर दर्शकों के सामने आएगी. इसके पहले, गुरुवार को होली के अवसर पर फिल्म के मेकर्स ने सलमान के फैंस को एक खास तोहफा दिया है – फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया है.
सलमान खान का दमदार पोस्टर
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया. इस पोस्टर में सलमान खान तीखे तेवरों के साथ नजर आ रहे हैं. एक तरफ आग जल रही है, और उनके आसपास भालेनुमा हथियार भी दिखाई दे रहे हैं. इस सीन को देखकर लगता है कि सलमान इस फिल्म में एक दमदार और साहसी किरदार निभा रहे हैं. सलमान ने पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा, "होली की शुभकामनाएं. मिलते हैं ईद पर."
यह भी पढ़े: 'द डिप्लोमैट' की रिलीज से पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिले जॉन अब्राहम; बोले- खुशी और सम्मान की बात
यूजर्स ने किया पोस्टर की सराहना
पोस्टर रिलीज होते ही सलमान के फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं दीं. नेटिजन्स का कहना है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी. एक यूजर ने लिखा, "ईद का इंतजार बेसब्री से है. यह फिल्म मेगा हिट होगी." वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, "जबर्दस्त पोस्टर!" एक और यूजर ने कहा, "फिल्म 'सिकंदर' ही नहीं, भाईजान की हर मूवी का शूट कुछ अलग अंदाज में होता है. हम फिल्म का इंतजार कर रहे हैं."
फिल्म में ये सितारे आएंगे नजर
सलमान खान की इस फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगदास ने किया है, जबकि फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. इसके अलावा, काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे सितारे भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे.
'बम-बम बोले' सॉन्ग का हुआ रिलीज
हाल ही में इस फिल्म का एक सॉन्ग 'बम-बम बोले' भी रिलीज हुआ है. इस गाने में सलमान खान के अलावा साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और रश्मिका मंदाना भी नजर आ रही हैं. भाईजान का स्वैग और उनके कमाल के डांस स्टेप्स इस गीत की खासियत बन गए हैं. फिल्म का यह लेटेस्ट सॉन्ग होली के जश्न के माहौल में धूम मचाने के लिए तैयार है.