Saiyaara Box Office Collection: जब दो नए चेहरे, एक अनुभवी निर्देशक और एक बड़े प्रोडक्शन हाउस का संगम होता है, तो जादू जरूर होता है. और मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ इस बात की सबसे ताज़ा मिसाल बन गई है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक जोड़ी वाली इस फिल्म ने रिलीज़ के महज चार दिन में ही 106 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर बॉलीवुड में तहलका मचा दिया है.
18 जुलाई को रिलीज हुई 'सैयारा' ने पहले ही दिन 21 करोड़ की ओपनिंग लेकर सभी को चौंका दिया था, लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. शनिवार को फिल्म ने 26 करोड़ और रविवार को 35.75 करोड़ की कमाई कर डेब्यू स्टार्स के लिए उम्मीदों से कहीं बड़ी उड़ान तय की. और चौथे दिन यानी सोमवार को भी जब आमतौर पर सिनेमाघरों में भीड़ कम होती है, ‘सैयारा’ ने 22.50 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूती साबित कर दी.
नई जोड़ी, नया रोमांस, नया रिकॉर्ड
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है. दर्शकों की ज़ुबान पर इस वक्त सिर्फ ‘सैयारा’ की बात है. सोशल मीडिया से लेकर थिएटर के बाहर तक हर जगह इन दोनों की केमिस्ट्री और अभिनय की तारीफ हो रही है.
विक्की कौशल की ‘छावा’ से तुलना, लेकिन सफर अलग
साल 2025 में अब तक सबसे तेज़ 100 करोड़ पार करने वाली फिल्मों में 'सैयारा' का नाम टॉप पर है, सिवाय एक के। विक्की कौशल की ‘छावा’, जो एक पीरियड ड्रामा थी, ने अपने पहले वीकेंड में 121.43 करोड़ का धमाकेदार रिकॉर्ड बनाया था और कुल मिलाकर 600 करोड़ का आंकड़ा छूकर साल की सबसे बड़ी हिट बनी.
हालांकि ‘सैयारा’ एक रोमांटिक ड्रामा है और इसका जॉनर पूरी तरह अलग है, लेकिन इसकी गति और ग्रोथ देख कर फिल्म विश्लेषकों को अब यह सवाल सताने लगा है, क्या यह फिल्म 'छावा' को चुनौती दे पाएगी?
क्या कहता है बॉक्स ऑफिस?
पहला दिन (गुरुवार): ₹21 करोड़
दूसरा दिन (शुक्रवार): ₹26 करोड़
तीसरा दिन (शनिवार): ₹35.75 करोड़
चौथा दिन (सोमवार): ₹22.50 करोड़
कुल (4 दिन): ₹106.25 करोड़
‘सैयारा’ की कहानी नहीं, उसकी सफलता सुर्खियों में है
जहां एक ओर फिल्म के कंटेंट और केमिस्ट्री की तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी ओर फिल्म की तेज रफ्तार कमाई ने इंडस्ट्री को नए ट्रेंड्स के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है. बड़े स्टार्स के बिना भी बॉक्स ऑफिस पर नई पीढ़ी की चमक अब दिखने लगी है.
अगर 'सैयारा' की यह रफ्तार जारी रही, तो यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में जल्दी ही शामिल हो सकती है. और अगर सबकुछ इसी तरह चला, तो शायद यह फिल्म विक्की कौशल की ‘छावा’ के रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच जाए या शायद उसे पछाड़ भी दे.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के रोने की आदत नहीं जाएगी! UN के सामने सुनाया सिंधु जल संधि का दुखड़ा