MP Voting: सागर में चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात SI पर हुआ हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

भोपाल, भारत24 डिजिटल डेस्क: मध्य प्रदेश में आज सभी विधानसभा की सीटों पर मतदान हो सफलतापूर्वक हो चुका है. अगर सागर जिले की कुछ छुटपुट घटनाओं को छोड़कर नजर डालें तो पुलिस विभाग की मुस्तैदी के चलते प्रशासन सभी विधानसभा के चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से कराने में सफल हुई है. इस बीच सागर से आई एक ख़बर ने सबको हैरान कर दिया है. यहां एक ड्यूटी पर तैनात एस.आई प हमला कर दिया गया है. जिसमें सब इंस्पेक्टर को गंभीर चोटें आई हैं.

SI पर पीछे से किया लाठी से वार

मामला जमुनिया गांव का है जहाँ देवरी थाने में पदस्थ SI निशांत भगत पर विधानसभा चुनाव ड्यूटी के दौरान राकेश और लट्टू ने अचानक से हमला कर दिया. इसमें एसआई के सिर पर गम्भीर चोट आई है. पुलिस को जानकारी मिली कि देवरी विधानसभा की ग्राम जमुनिया की पोलिंग बूथ पर अनावश्यक भीड़ जमा हो गई है. वहां कुछ शरारती तत्व भी जमा हो गए हैं. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लेती है. कोई विवाद की स्थिति न बनने पाए उसके लिए पुलिस वहां मौजूद भीड़ को अलग करने लगती है. तभी अचानक पीछे से आकर राकेश और लट्टू एसआई निशांत भगत के सिर पर पीछे से लाठियों से वार कर देते हैं.

एक आरोपी गिरफ्तार

आरोपी हमला कर मौके से तुरंत फरार हो गए. पुलिस आरोपी की शिनाख्त कर धरपकड़ में लगी हुई है. एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, वहीं दूसरे की तलाश की जा रही है. डॉक्टरों ने बताया कि घायल एसआई अब खतरे से बाहर हैं. सागर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढे़ं-   चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा; क्या प्रेम प्रसंग में गई युवक की जान? पुलिस जांच में खुलेंगे कई राज