वाराणसी में बाढ़ की स्थिति से निपटने का रोड़मैप तैयार, मंडलायुक्त ने पुलिस, एनडीआरएफ आदि को दिया निर्देश

    मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में जिले में बाढ़ नियंत्रण हेतु बैठक आयोजित हुई जिसमें मंडलायुक्त द्वारा कई दिशानिर्देश दिये गये.

    Roadmap ready to deal with flood situation in Varanasi Divisional Commissioner gave instructions to Police NDRF etc
    वाराणसी में बाढ़ की स्थिति से निपटने का रोड़मैप तैयार, मंडलायुक्त ने पुलिस, एनडीआरएफ आदि को दिया निर्देश/Photo- Internet

    वाराणसी: मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में जिले में बाढ़ नियंत्रण हेतु बैठक आयोजित हुई जिसमें मंडलायुक्त द्वारा कई दिशानिर्देश दिये गये. बाढ़ प्रभावित संभावित क्षेत्रों जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में जाल्हूपुर क्षेत्र, शहरी में नगवां, अस्सी घाट, सामनेघाट, मारुति नगर तथा वरुणा नदी में उलट प्रवाह के दौरान कोनिया, सरैया क्षेत्रों में चिन्हित सभी रैनबसेरों को पूरी तरह सही करते हुए उनको आज ही क्रियाशील किया जाये तथा इन क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को शिफ्ट कर लें ताकि किसी के बाढ़ में फंसने की नौबत न आये.

    रैनबसेरे पूरी तरह से क्रियाशील हों जिसमें पीने के पानी की उचित व्यवस्था, शौचालयों की उचित साफ-सफाई, बेड, चादर, खाद्य सामाग्री की गुणवत्ता के साथ उचित आपूर्ति सुनिश्चित करायें. नगर निगम को शहर में सभी जगह तथा वरुणा नदी के किनारे पर लगातार सफाई अभियान चलाने को निर्देशित किया गया. कोनिया से सारनाथ वाया कज्जाकपुरा सड़क पर नगर निगम को अपने कंस्ट्रक्शन विभाग के साथ पूरी तैयारी से लगातार सफाई अभियान चलाने को कहा ताकि हाइजीन पूरी तरह रहे. रेलवे पटरियों के भी साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करने को निर्देशित किया गया.

    पुलिस विभाग को रैनबसेरे के पास उचित सुरक्षा देने का निर्देश

    सेतु निगम तथा लोकनिर्माण विभाग को बाढ़ प्रभावित संभावित क्षेत्रों की सड़कों के साथ जिले की सभी सड़कों तथा सेतुओं के नीचे भी सड़कों की उचित मरम्मत करने को निर्देशित किया गया. पुलिस विभाग को रैनबसेरे के पास उचित सुरक्षा व्यवस्था तथा स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के साथ संबंधित क्षेत्रों में स्थित सभी स्वास्थ्य केंद्रों को क्रियाशील करने को निर्देशित किया गया.

    ग्रामीण क्षेत्रों में डीपीआरओ, बीडीओ, एडीओ पंचायत, लेखपाल सभी की जिम्मेदारी तय करने तथा पशुओं हेतु भूसा, चारा, पानी की उचित पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चत करने को निर्देशित किया गया. बिजली विभाग को संबंधित क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था देखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि बिजली की उचित आपूर्ति के साथ बाढ़ से कोई दिक्कत न हो इसको भी सुनिश्चित किया जाये.

    वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली जिले में अपडेट रहने का निर्देश

    मंडलायुक्त द्वारा सभी मंडलीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया की उक्त सभी निर्देशों को मंडल के वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली जिले में संबंधित विभागों के माध्यम से सुनिश्चित करायें. सिंचाई विभाग को सभी विभागों को व्हाट्सए ग्रुप आदि माध्यम से लगातार अपडेट देने को निर्देशित किया गया. सभी संबंधित विभागों को अपनी तैयारियों के संबंध में उचित विज्ञप्ति जारी करने हेतु निर्देशित किया गया.

    बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट एस चिनप्पा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव समेत नगर निगम, लोकनिर्माण, सिंचाई विभाग, पुलिस विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

    ये भी पढ़ें- Paris Olympics: अमन सहरावत पुरुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल रेसलिंग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

    भारत