ऋषिकेश को मिलेगी 'ट्रिपल इंजन सरकार', नगर निगम चुनाव से पहले बोले सीएम धामी

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शंभू पासवान और शहर के अन्य पार्षद उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगा.

    Rishikesh to get Triple Engine Government CM Dhami ahead of Municipal Polls
    सीएम धामी | Photo: ANI

    ऋषिकेश (उत्तराखंड): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को ऋषिकेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आगामी नगर निगम चुनाव में महापौर पद के उम्मीदवार शंभू पासवान और शहर के अन्य पार्षद उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगा. ऋषिकेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने विश्वास व्यक्त किया कि ऋषिकेश के लोग एक बार फिर भाजपा का समर्थन करेंगे, जिससे नगर निगम चुनाव में "ट्रिपल इंजन सरकार" बनेगी.

    'ऋषिकेश देवभूमि के साथ-साथ पूरे भारत की पहचान'

    धामी ने एक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में ऋषिकेश के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "ऋषिकेश देवभूमि के साथ-साथ पूरे भारत की पहचान है. यह स्थान भारत की सांस्कृतिक विरासत है, और इसका विकास हमारी प्राथमिकता है."

    उन्होंने उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने, बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विकास करने और सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों को भी रेखांकित किया.

    धामी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

    कांग्रेस पर निशाना साधते हुए धामी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भ्रम फैला रही है और लोगों को बांट रही है, जबकि भाजपा लोगों को विस्थापित करने के बजाय उन्हें बसाने को प्राथमिकता देती है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमें क्षेत्रवाद और जातिवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में काम करने वाली भाजपा को विजयी बनाना है और धर्म और संस्कृति का मजाक उड़ाने वाली कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकना है. धामी ने भरोसा दिलाया कि जब ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी तो ऋषिकेश की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा. 

    ये भी पढ़ेंः 'बाइडेन के सभी स्टुपिड ऑर्डर 24 घंटे में रद्द कर दूंगा', शपथ ग्रहण से पहले गरजे डोनाल्ड ट्रंप

    भारत