रिया सिंघा ने 'मिस यूनिवर्स इंडिया' का ताज पहना, अब 2024 में 'वर्ल्ड मिस यूनिवर्स' में लेंगी हिस्सा

    मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले रविवार को राजस्थान के जयपुर में हुआ. यह कार्यक्रम उत्साह से भरा था, जिसमें रिया विजेता बनकर उभरीं और प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया.

    रिया सिंघा ने 'मिस यूनिवर्स इंडिया' का ताज पहना, अब 2024 में 'वर्ल्ड मिस यूनिवर्स' में लेंगी हिस्सा
    रिया संघ मिस यूनिवर्स इंडिया ताज पहने के बाद | Photo- singha.rhea के इंस्टाग्राम अकाउंट से.

    जयपुर (राजस्थान) : रिया सिंघा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज पहना, और वह अब वैश्विक मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

    मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले रविवार को राजस्थान के जयपुर में आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम उत्साह से भरा था, जिसमें रिया विजेता बनकर उभरीं और प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया.

    यह भी पढ़ें : PM Modi ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ की द्विपक्षीय बैठक, गाज़ा हालात पर जताई 'गहरी चिंता'

    रिया ने कहा- इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बड़ी मेहनत की

    अपनी बड़ी जीत के बाद, रिया अपनी खुशी को रोक नहीं पाईं. उन्होंने कहा, "आज मैंने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीता. मैं बहुत आभारी हूं. मैंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है, जहां मैं खुद को इस ताज के लायक समझ सकती हूं. मैं पिछले विजेताओं से बहुत प्रेरित हूं."

    अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 उर्वशी रौतेला, जिन्होंने इस कार्यक्रम में जज की भूमिका निभाई, ने अपने विचार साझा किए और उम्मीद जताई कि "भारत इस साल फिर से मिस यूनिवर्स का ताज जीतेगा."

    उर्वशी रौतेला को उम्मीद- भारत मिस यूनिवर्स का खिताब जीतेगा

    रौतेला ने कहा, "मैं वही महसूस कर सकती हूं जो सभी लड़कियां महसूस कर रही हैं. विजेता अद्भुत हैं. वे मिस यूनिवर्स में हमारे देश का बहुत अच्छा प्रतिनिधित्व करेंगी और मुझे उम्मीद है कि भारत इस साल फिर से मिस यूनिवर्स का ताज जीतेगा. सभी लड़कियां मेहनती, समर्पित और बेहद खूबसूरत हैं."

    इस खिताब के साथ, रिया सिंघा अब मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी कर रही हैं, जो इस साल के अंत में होगी.

    यह भी पढे़ं : 'भारत तकनीक और इनोवेशन पर फोकस कर रहा', अमेरिका में PM Modi ने सुंदर पिचाई समेत CEOs को दिया भरोसा

    भारत