आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हुआ उलटफेर, इस भारतीय बल्लेबाज को भारी नुकसान, जो रूट नंबर 1 पर बरकरार

    ICC Test Ranking: क्रिकेट फैंस के लिए एक बार फिर आईसीसी की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग कुछ चौंकाने वाले बदलाव लेकर आई है. 23 जुलाई तक अपडेट की गई इस लिस्ट में टॉप 10 बल्लेबाजों की स्थिति में कई उलटफेर देखने को मिले हैं.

    reversal in the ICC Test rankings Yashasvi Jaiswal suffered a huge loss
    Image Source: ANI

    ICC Test Ranking: क्रिकेट फैंस के लिए एक बार फिर आईसीसी की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग कुछ चौंकाने वाले बदलाव लेकर आई है. 23 जुलाई तक अपडेट की गई इस लिस्ट में टॉप 10 बल्लेबाजों की स्थिति में कई उलटफेर देखने को मिले हैं. जहां इंग्लैंड के जो रूट ने एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम रखते हुए नंबर एक की कुर्सी बचा ली है, वहीं भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इस बार भारी नुकसान झेलना पड़ा है.

    इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने 904 रेटिंग के साथ अपनी टॉप पोजिशन बरकरार रखी है. उनके बाद न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 867 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक 834 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर टिके हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ इस बार चौथे नंबर पर हैं जिनकी रेटिंग 816 है.

    पंत को मिला इनाम, बावुमा और मेंडिस भी फायदे में

    भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने रैंकिंग में एक स्थान का उछाल दर्ज किया है और अब वे 776 अंकों के साथ नंबर 7 पर पहुंच गए हैं. खास बात यह है कि साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा, जिन्होंने हाल ही में कोई मैच नहीं खेला, फिर भी एक पायदान ऊपर आकर नंबर 5 पर पहुंच गए हैं. श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस भी अब नंबर 6 पर काबिज़ हैं.

    गिल की स्थिति जस की तस

    भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इस बार तगड़ा झटका लगा है. वे तीन स्थान गिरकर नंबर 8 पर आ गए हैं, और उनकी रेटिंग 769 रह गई है. वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल की रैंकिंग में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ, वे अभी भी नंबर 9 पर बने हुए हैं.

    बेन डकेट ने मारी लंबी छलांग

    इंग्लैंड के बेन डकेट के लिए यह रैंकिंग बेहद खास रही. चौथे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन का उन्हें इनाम मिला है और वे पांच पायदान चढ़कर टॉप 10 में पहली बार एंट्री कर चुके हैं. 743 रेटिंग अंकों के साथ वे अब नंबर 10 पर हैं.

    ये भी पढ़ें- जापान तक पहुंची सुनामी की लहरें, बेघर हुए 20 लाख लोग; फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट करवाया गया खाली