कोलकाता: कोलकाता के एक लॉ कॉलेज परिसर में 25 जून को घटी एक गम्भीर घटना में एक छात्रा के साथ कथित गैंगरेप की शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने इस सिलसिले में तीन आरोपियों—मनोजीत मिश्रा (31), जैब अहमद (19), और प्रमित मुखर्जी (20)—को गिरफ्तार किया है. फिलहाल इन सभी को साउथ 24 परगना की अलीपुर ACMJ कोर्ट में पेश किया जाएगा.
गिरफ्तारी और जांच की प्रक्रिया
मनोजीत और जैब को 26 जून को शाम करीब 7:20–7:35 बजे के बीच कोलकाता के सिद्धार्थ शंकर राय शिशु उद्यान के पास से हिरासत में लिया गया और उनका फोन जब्त किया गया. प्रमित मुखर्जी को 27 जून की आधी रात को उनके घर से गिरफ्तार किया गया और उनका फोन भी पुलिस ने कब्जे में लिया.
पुलिस छात्रा का मेडिकल परीक्षण करवाकर बयान दर्ज कर रही है, और आरोपी से पूछताछ जारी है.