मणिपुर लोकसभा सीट के 11 बूथों पर दोबारा वोटिंग, 81.6% हुआ मतदान

    मणिपुर इनर लोकसभा सीट के 11 बूथ पर 22 अप्रैल को दोबारा वोटिंग हुई. इन 11 बूथों पर 81.6% मतदान हुआ है. इस बार किसी भी तरह की हिंसा की घटना सामने नहीं आई बल्कि लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिला.

    Re voting in 11 booths of Manipur Lok Sabha seat
    Manipur/ ANI

    23.04.2024: मणिपुर इनर लोकसभा सीट के 11 बूथ पर 22 अप्रैल को दोबारा वोटिंग हुई. 19 अप्रैल को पहले फेज में वोटिंग के दौरान यहां तोड़फोड़ और फायरिंग की घटनाएं हुई थीं, जिसमें तीन लोग घायल हुए थे. EVM भी तोड़ी गई थीं जिसके बाद यहां 20 अप्रैल को चुनाव आयोग ने दोबारा वोटिंग कराने के आदेश जारी किए थे.

    इन बूथों पर हुई दोबारा वोटिंग

    जिन 11 बूथों पर दोबारा वोटिंग हुई है उनमें ​​​​साजेब, थोंगम, खुरई, लेइकाई बामन कंपू (नॉर्थ-ए), बामन कंपू (नॉर्थ-बी), बामन कंपू (साउथ-वेस्ट), बामन कंपू (साउथ-ईस्ट), इरोइशेम्बा, इरोइशेम्बा ममांग लेइकाई, इरोइशेम्बा मयाई लेइकाई, खोंगमान जोन-V(ए) और खैदेम माखा शामिल हैं.

    ये भी पढ़ें- तिहाड़ जेल के महानिदेशक ने केजरीवाल के साथ खराब व्यवहार के आरोपों का दिया जवाब

    चुनाव आयोग ने कहा कि इन 11 बूथों पर 81.6% मतदान हुआ है. इस बार किसी भी तरह की हिंसा की घटना सामने नहीं आई बल्कि लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिला.

    वोटिंग के दौरान किसी प्रकार कि हिंसा न हो इसके लिए चुनाव आयोग ने बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की थी। हिंसा प्रभावित मणिपुर की दोनों लोकसभा क्षेत्र- इनर और आउटर मणिपुर सीट के लिए 19 अप्रैल को 72 फीसदी वोटिंग हुई थी, आउटर सीट के कुछ अतिसंवेदनशील इलाकों में 26 अप्रैल को भी वोटिंग होगी.

    EVM में तोड़फोड़ और बूथ कैप्चरिंग हुई थी

    इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के मोइरंगकंपू में 19 अप्रैल को वोटिंग के दौरान उपद्रवियों ने बूथ के अंदर तोड़फोड़ की थी. पूर्वी इम्फाल के थोंगजू के एक बूथ पर भी EVM को तोड़ दिया गया था. वहीं पूर्वी इम्फाल के मोइरंगकंपू में आगजनी की घटना भी सामने आई. यहां उपद्रवियों ने EVM मशीन को जला दिया.

    अरुणाचल में भी दोबारा वोटिंग

    अरुणाचल प्रदेश के आठ बूथों पर भी मतदान के दौरान हिंसा हुई थी. चुनाव आयोग ने अरुणाचल प्रदेश के उन आठ बूथों पर पुनर्मतदान का आदेश दिया है, जहां 19 अप्रैल को लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए एक साथ मतदान के दौरान हिंसा हुई थी और EVM तोड़ने की घटनाएं सामने आई थीं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार सैन ने आठ बूथों पर मतदान को जीरो बताया और 24 अप्रैल को दोबारा चुनाव कराने का आदेश दिया.

    ये भी पढ़ें- हनुमान जयंती पर अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

    भारत