'आप इतनी यंग और सुंदर हैं...', दिल्ली में रैपिडो वाले ने महिला से की बदतमीजी; WhatsApp पर भी करने लगा मैसेज

    दिल्ली की एक महिला ने हाल ही में रेडिट पर Rapido के एक राइडर के साथ हुई अपनी असहज घटना को शेयर किया.

    Rapido driver misbehaved with a woman started sending messages on WhatsApp
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: X

    दिल्ली की एक महिला ने हाल ही में रेडिट पर Rapido के एक राइडर के साथ हुई अपनी असहज घटना को शेयर किया, जिसमें प्राइवेसी उल्लंघन और अनुचित व्यवहार की समस्या सामने आई. महिला ने बताया कि जब वह अपने लोकेशन पर उतर रही थी, तब ड्राइवर ने उससे कुछ व्यक्तिगत सवाल पूछने शुरू किए. पहले तो वह असहज महसूस नहीं कर रही थी और छोटी-छोटी बातचीत में शामिल हो रही थी, लेकिन जब ड्राइवर ने उसकी सुंदरता के बारे में टिप्पणी की और पूछा, "तुम इतनी युवा और खूबसूरत हो, तो तुम सगाई क्यों कर रही हो?" तो वह असहज हो गई. 

    'कृपया भैया मत कहो...'

    उसने डरते हुए जवाब दिया और बातचीत बदलने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने फिर भी अपनी सीमा पार की और कहा कि "कृपया भैया मत कहो, और अगर संभव हो तो अपना सोशल मीडिया हैंडल मुझसे शेयर करो." इस पर महिला ने झूठ बोला कि वह सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करती और जल्दी से वहां से चली गई. यह घटना यहीं खत्म नहीं हुई. अगले दिन, उस व्यक्ति ने उसे बार-बार कॉल किया और कई व्हाट्सएप संदेश भेजे, जिन्हें महिला ने बाद में प्रूफ के तौर पर रेडिट पर पोस्ट किया.

    सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

    रेडिट पर यूजर्स ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी और महिला को ड्राइवर के खिलाफ Rapido की कस्टमर सर्विस में रिपोर्ट करने की सलाह दी, साथ ही स्क्रीनशॉट भी भेजने को कहा. एक यूजर ने यह भी सुझाव दिया कि महिला को Uber या Ola जैसी अन्य राइड-शेयरिंग सेवाओं का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि इन प्लेटफार्मों पर ड्राइवर का कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन प्राइवेट रहता है. Rapido के मुकाबले, जहां यूजर का प्राइवेट नंबर सीधे ड्राइवर को दिया जाता है, Uber और Ola कॉल के दौरान नंबर को छुपाते हैं. 

    ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी कल महाकुंभ मेले का दौरा करेंगे, संगम में लगाएंगे पवित्र डुबकी

    भारत