उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में 513 मदरसों की मान्यता खत्म करने की तैयारी में है....इस बारे में को मदरसा शिक्षा बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव लाया गया...जिसको अब मंजूर भी कर लिया गया है...इसमें ज्यादा मदरसों ने खुद मान्यता सरेंडर करने की ख्वाहिश जाहिर की थी...अब सभी 513 मदरसों की मान्यता विनियमावली 2016 के मुताबिक़ खत्म की जाएगी...इसके लिए रजिट्रार आरपी सिंह को बोर्ड की तरफ से अधिकृत किया गया है...रजिट्रार आरपी सिंह ने उत्तर प्रदेश में मदरसों का लेखा जोखा पेश किया है...