राजस्थान रेल हादसा: सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल- हेल्पलाइन नंबर जारी

    जोधपुर के पाली में सोमवार यानी आज एक भीषण रेल हादसा हो गया. सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे आज 3.27 बजे जोधपुर मंडल के राजकियावास बोमदरा सेक्शन के बीच पटरी से उतर गए.

    राजस्थान रेल हादसा: सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल- हेल्पलाइन नंबर जारी

    जोधपुर के पाली में सोमवार यानी आज एक भीषण रेल हादसा हो गया. सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे आज 3.27 बजे जोधपुर मंडल के राजकियावास बोमदरा सेक्शन के बीच पटरी से उतर गए. इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं लेकिन किसी के भी जान जाने की ख़बर सामने नहीं आई है. रेलवे विभाग ने एक दुर्घटना राहत ट्रेन को रवाना कर दिया है. वहीं, घटना स्थल पर जल्द ही बड़े अधिकारियों की पहुंचने की उम्मीद है. 

    हेल्पलाइन नंबर जारी 

    यात्रियों के परिवार वालों के लिए रेलवे ने हेल्पलाइप नंबर जारी किया है. इसमें जोधपुर के लिए- 0291-2654979, 0291-2654993, 0291-2624125, 0291-2431646 और पाली मारवाड़ के लिए- 0293-2250324 नंबर है. इसके अलावा यात्री और उनके परिवार वाले 138 और 1072 पर भी मदद के लिए संपर्क कर सकते हैं. 

    हादसे का हाल 

    हादसे वाले रूट को फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने तक ब्लॉक कर दिया गया है. चार ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. सीपीआरओ, उत्तर पश्चिम रेलवे ने बताया है कि बचाव और राहत का काम तेजी से चल रहा है. वहीं, हादसे की वजह से फंसे हुए यात्रियों को उनके स्थान पर पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है. घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. साथ ही घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.