जयपुर: राजस्थान में ट्रांसपोर्ट विभाग ने आम जनता के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है. अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) रिन्यू कराने या अन्य 37 जरूरी कामों के लिए आरटीओ के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पूरी प्रक्रिया अब घर बैठे, ऑनलाइन की जा सकेगी. इससे समय की बचत के साथ-साथ पैसे की भी बचत होगी, क्योंकि अब एजेंटों पर निर्भर रहना भी बंद हो जाएगा.
ट्रांसपोर्ट विभाग का नया डिजिटल प्लेटफॉर्म
राजस्थान ट्रांसपोर्ट विभाग ने एक आधुनिक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है, जिसे मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर से एक्सेस किया जा सकता है. जयपुर आरटीओ में इस सुविधा का सफल ट्रायल हो चुका है और जल्द ही यह पूरे प्रदेश में लागू हो जाएगा. इस पहल से सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता बढ़ेगी और जनता को सुविधा मिलेगी.
37 सेवाएं अब ऑनलाइन उपलब्ध
जयपुर आरटीओ ने 37 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है, जिनमें वाहन ट्रांसफर, एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट), डुप्लीकेट आरसी, रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल, एड्रेस चेंज, आरसी कैंसिलेशन, परमिट एप्लिकेशन, टैक्स क्लियरेंस सर्टिफिकेट, हाइपोथिकेशन टर्मिनेशन जैसी सेवाएं शामिल हैं. हालांकि, वाहन फिटनेस सर्टिफिकेट और व्हीकल मोडिफिकेशन जैसे 22 कामों के लिए अभी भी आरटीओ ऑफिस जाना होगा.
आवेदन कैसे करें?
ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य सेवाओं के लिए आप parivahan.gov.in, vahan.parivahan.gov.in और sarthiparivahan.com वेबसाइट पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया सरल है, ऑनलाइन सेवा चुनें, वाहन नंबर व दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क जमा करें और प्रमाणपत्र डाउनलोड करें. जयपुर आरटीओ में हेल्प डेस्क भी शुरू की गई है, जहां रोजाना 100 से ज्यादा लोग ऑनलाइन आवेदन करना सीख रहे हैं.
विभाग का दावा और जनता की उम्मीदें
जयपुर आरटीओ के अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि सभी दस्तावेज सही और फीस जमा हो जाने पर आवेदन सात दिन के अंदर अप्रूव कर दिया जाएगा. इससे पहले की तरह लंबी लाइनें और झंझट खत्म हो जाएंगे. जल्द ही यह सिस्टम पूरे राजस्थान में लागू हो जाएगा, जिससे आम जनता को सरकारी सेवाएं घर बैठे मिलने लगेंगी.
ये भी पढ़ें: CM भजनलाल ने बालिकाओं एवं कामकाजी महिलाओं को वितरित की ई-साइकिल, कहा - बेटियों की मुस्कान ही हमारी ताकत