राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के अंतर्गत आगामी 25 नवंबर (शनिवार) को राज्य की 199 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होना है. राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के चलते करणपुर सीट पर मतदान रद हो गया है. ऐशे में 199 सीटों पर ही 25 नवंबर को मतदान होगी.
वहीं, भारतीय निर्वाचन आयोग (election Commission of India) राजस्थान चुनाव में मतदान बढ़ाने के लिए योजना लेकर आया है. इसमें आप 10,000 रुपये जीत सकते हैं. EC ने बाकायदा इस स्कीम को सार्वजनिक कर दिया है. अगर आप राजस्थान के मतदाता हैं और 25 नवंबर को मतदान करने के लिए जा रहे हैं तो यह याद रखें आप 10,000 रुपये भी जीत सकते हैं.
चुनाव आयोग राजस्थान विधानसभा चुवाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए योजना लेकर आया है. इसके तहत लोगों को वोट डालने के बाद सेल्फी लेनी होगी और सबसे ज्यादा लाइक्स पर 10,000 का पुरस्कार मिलेगा. जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित के मुताबिक, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सेल्फी कॉन्टेस्ट के रूप में एक प्रयोग किया गया है.
युवाओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए 25 नवंबर को सेल्फी कॉन्टेस्ट आयोजित किया जाएगा. इसके तहत प्रतिभागी मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर वोट डालने के बाद सेल्फी पॉइन्ट पर जाकर सेल्फी लेनी होगी. इसके बाद सेल्फी को विधानसभा क्षेत्र और भाग संख्या के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम सोशल मीडिया हैंडल पर टैग करना होगा.
इसके बाद सेल्फी प्रतियोगिता के तहत सर्वाधिक लाइक्स प्राप्त करने वाली सेल्फी को इनाम दिया जाएगा. इसके तहत प्रथम पुरस्कार के रूप में 10,000 रुपये, दूसरे विजेता को 5000 और तीसरे विजेता को 3000 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा.
यहां पर बता दें कि निर्वाचन आयोग लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद में लगा रहता है. इसके तहत जिला अधिकारियों को भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने का टास्क दिया जाता है.