जयपुर, भारत24 डिजिटल डेस्क: राजस्थान विधानसभा चुनाव के अंतर्गत आगामी 25 नवंबर को 199 सीटों पर मतदान होना है. चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में सभी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच कांग्रेस पार्टी का चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की जुबान फिस गई. उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा- 'राहुल गांधी ने देश के लिए अपनी जान दी'. इसके बाद मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे तेजी से लोग शेयर भी कर रहे हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद अपनी गलती स्वीकार करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने माफी मांगी है. बताया जा रहा है कि वह राजीव गांधी ने देश के लिए अपनी जान दी कहना चाहते थे, लेकिन जुबान फिसल गई और उनके मुंह से निकल गया- राहुल गांधी ने देश के लिए अपनी जान दी.
विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राहुल गांधी को शहीद बताने वाले इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी ने अपने हैंडल पोस्ट भी किया है. उधर, यूजर्स भी जमकर इस वीडियो को शेयर कर मल्लिकार्जुन खरगे का मजाक बना रहे हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सोमवार को हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कह दिया. 'राहुल गांधी ने देश के लिए अपनी जान दी'. वहीं, गलती का एहसास होने पर उन्होंने तुरंत माफी मांगी और कहा कि मैंने गलती से राजीव की जगह राहुल गांधी का नाम ले लिया. उधर, इसको लेकर सोशल मीडिया पर जमकर कांग्रेस और मल्लिकार्जुन खरगे की किरकिरी हो रही है.