Rajasthan Elections: 'BJP के पास नहीं है कोई मुद्दा', अशोक गहलोत बोले- करते हैं जनता को भड़काने का काम

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. लगातार सभी पार्टियों के नेता प्रचार, रैलियां कर रहे हैं. इस बीच  प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर वादा किया कि अगर उनकी सरकार आएगी तो तेल के दाम कम किए जाएंगे. इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि, 'कौन सा राज्य जनता को ज्यादा राहत नहीं देना चाहेगा? राज्यों की अपनी मजबूरी होती है.'

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर क्या बोले गहलोत?

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, 'पेट्रोल-डीजल प्रदेश में महंगा होने की बात आंकड़ों में गलत है. एपमी में हमसे ज्यादा पेट्रोल और डीजल महंगा है. बेसिक एक्साइज ड्यूटी में बदलाव से राज्य का रेवेन्यू कम हुआ है. बेसिक एकसाइज ड्यूटी करोड़ों-अरबों के अंदर होती है. इस कारण प्रदेश में पेट्रोल-डीजल महंगा होने की मजबूरी है. लेकिन बीजेपी के सभी मंत्रीएक ही मुद्दे पर बात कर रहे.'

'बीजेपी भड़काने वाली भाषा बोलती है'- गहलोत

गहलोत ने कहा कि, 'बीजेपी के नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. वो हमारे 5 साल के कार्यों पर बात नहीं कर रहें, सिर्फ भड़काऊ बयान दे रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'जनता और भगवान समझ घए है कि बीजेपी उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर रही है. कर्नाटक में बजरंगबली के नाम को लेकर माहौल बनाया.  राम और बजरंगबली का नाम लेकर कब तक मिस यूज किया जाएगा.'

'2030 तक प्रथम श्रेणी में होगा राजस्थान'

सीएम गहलोत ने कहा कि 2030 तक राजस्थान प्रथम श्रेणी में आ जाएगा. उन्होंने पांच सौ रुपये में सिलेंडर, आपदा राहत, गो धन गारंटी, OPS की गारंटी, लैपटॉप टेबलेट की गारंटी, गांव गांव में अंग्रेजी स्कूल और खेलों में गांव गांव को शामिल करने का जिक्र भी किया.