Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले पीएम मोदी (PM Modi) चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान पहुंचे हैं. पीएम ने चुरू के तारानगर में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'कांग्रेस और विकास, एक दूसरे के दुश्मन थे और दुश्मन रहेंगे. कांग्रेस के लूट के लाइसेंस की पूरी कहानी लाल डायरी में दर्ज हैं और अब धीरे-धीरे पन्ने खुलने लगे हैं.'
प्रधानमंत्री मोदी ने तारानगर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, 'अगर आप बीजेपी को चुनेंगे, तो हम भ्रष्टाचारियों की टीम को राजस्थान से बाहर निकाल देंगे. बीजेपी तेजी से विकास करेगी और जीत राजस्थान की होगी. जीत राजस्थान के भविष्य की होगी, जीत राजस्थान की माताओं, बहनों, युवाओं और किसानों की होगी.'
- राजस्थान की भूमि में साहस के बीज हैं
- वीरधरा में कुछ लोगों ने नजर लगा दी है.
- वीरभूमि को कांग्रेस ने छला
- वन रैंक वन पेंशन को कांग्रेस ने लटकाया
- राजस्थान में शोभायात्रा कांग्रेस नहीं निकालने देती
- PFI को कांग्रेस सरकार बढ़ावा देती है
- दिवाली की सफाई की तरह कांग्रेस को हटाएं
- हर पोलिंग बूथ से कांग्रेस की सफाई होगी
- राजस्थान की यही पुकार, आ रही भाजपा सरकार
- पूरा देश क्रिकेट के जोश से भरा हुआ है
- कांग्रेस एक दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं
- कांग्रेस ने हमारे किसानों तक को नहीं छोड़ा
-कोरोना की वजह से दुनिया में खाद की कीमत बढ़ी
- कांग्रेस ने यूरिया में घोटाला किया
- कांग्रेस के मंत्री रेप पर कहते हैं कि यह मर्दों का प्रदेश हैं
- 100 में से 70 घरों में पानी पहुंच गया है
- राजस्थान में कांग्रेस सरकार रोड़े अटका रही
- राजस्थान में जल परियोजना को जल्द पूरा किया जाएगा
- राशन योजना को 5 साल तक जारी रखूंगा