Rajasthan Assembly Election 2023 के अब महज चंद दिन रह गए हैं. चुनाव की तारीख 25 नवंबर है, लिहाजा सभी पार्टियां ने जनसभा और रैलियों की झड़ी लगा दी है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पाली में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगियी दलों पर जमकर निशाना साधा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''दुर्भाग्य से यहां पिछले 5 साल से सत्ता में रही कांग्रेस सरकार ने लोगों को विकास में और पीछे धकेल दिया है. यहां की कांग्रेस सरकार के लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ नहीं है, इनके लिए भाई-भतीजावाद ही सब कुछ है. कांग्रेस ने राजस्थान को दंगों में झोंक दिया है. ऐसी मानसिकता वाली पार्टी को अच्छे से सबक सीखना जरूरी है."
पीएम मोदी ने आगे कहा, "कांग्रेस और उसके अहंकारी गठबंधन ने सनातन के लिए क्या नहीं कहा? कांग्रेस और उसके सहयोगी सनातन को नष्ट करने की घोषणा कर रहे हैं. सनातन को नष्ट करने का मतलब राजस्थान की संस्कृति को नष्ट करना है. क्या आप ऐसा होने देंगे? क्या आप इन कार्यों की अनुमति देंगे?" कांग्रेस बनी रहेगी? क्या आप अहंकारी गठबंधन के इन कार्यों को स्वीकार करेंगे."
पीएम मोदी ने हनुमान मंदिर में दलित समुदाय के पुजारी का जिक्र करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, ''ऐसी पवित्र भूमि पर कांग्रेस के संरक्षण में दलितों को निशाना बनाया जा रहा है. बिहार में अहंकारी गठबंधन के एक नेता, जो वहां के मुख्यमंत्री हैं, ने दलित समुदाय के पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ ऐसी अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया.'' जो कोई सामान्य नागरिक नहीं कह सकता. वह आम बोलचाल में भी नहीं बोलते, सदन में वही भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने दलितों का अपमान किया, लेकिन कांग्रेस ने इसकी निंदा तक नहीं की."
इधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जयपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा, ''जिस राजस्थान को बीजेपी ने अपने शासनकाल में विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास किया था और 5 साल पहले तक जिस राजस्थान में हर गांव, गरीब, किसान और महिला तक विकास पहुंचाने के कार्यक्रम थे और योजनाएं थीं वो आखिर 5 साल में ऐसा क्या हुआ कि राजस्थान रोजगार, पर्यटन, विकास और अन्नदाता किसानों की समृद्धि में नंबर 1 पर नहीं है. आज महिला संबंधी अपराधों से लेकर साइबर संबंधी अपराधों तक में राजस्थान नंबर 1 पर है. सीएम योगी ने कहा कि भारत में कांग्रेस द्वारा दी गई बड़ी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.