राहुल गांधी आज खाली करेंगे अपना सरकारी बंगला... अधिकारियों को खुद सौपेंगे चाबी

    राहुल गांधी ने 14 अप्रैल को अपने कार्यालय का सारा सामान अपनी मां सोनिया गांधी के बंगले पर शिफ्ट कर दिया था. वह दो दशक के बाद अपने बंगले की चाबी लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों को सौंप देंगे.

    राहुल गांधी आज खाली करेंगे अपना सरकारी बंगला... अधिकारियों को खुद सौपेंगे चाबी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मोदी सरनेम वाले बयान पर सूरत की कोर्ट से दो साल की सजा मिलने के बाद उन्होंने संसद से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. अब उनको सचिवालय की ओर से बंगला खाली करने के आदेश दे दिए गए है. इसके बाद राहुल अपनी मां सोनिया गांधी के बंगले पर शिफ्ट हो गए है. आज ही राहुल गांधी अपना तुगलक लेन बंगला की चाबी खुद अधिकारियों को सौंप देंगे.

    राहुल अपनी मां के बंगले पर पहुंचे

    बता दें कि राहुल गांधी ने 14 अप्रैल को अपने कार्यालय का सारा सामान अपनी मां के बंगले पर शिफ्ट कर दिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम तक अपने बचे हुए सामान को सरकार द्वारा आवंटित बंगले से उठवा लिया था. एक ट्रक बंगले से बाहर जाते हुए भी देखा गया था. राहुल इस बंगले में करीब दो दशक से रह रहे थे.

    अधिकारियों को आज सौपेंगे राहुल अपने बंगले की चाबी

    राहुल गांधी दो दशक के बाद अपने बंगले की चाबी लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों को सौंप देंगे. राहुल की बहन प्रियंका गांधी ने भी लोधी एस्टेट हाउस खाली करते समय ऐसा ही किया था. बता दें कि राहुल बीते कुछ दिनों से ही अपनी मां सोनिया गांधी के पास ही रह रहे थे.