Rahul Gandhi Wayanad Visit : बहन की जीत के बाद Wayanad में क्या बोले Rahul Gandhi

    Rahul Gandhi Wayanad Visit What did Rahul Gandhi say in Wayanad after his sisters victory

    वायनाड: केरल के वायनाड में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “वायनाड के लोगों में दूसरों में विश्वास भरने की ताकत है. 5 साल पहले आपने मुझे अपना नया सांसद चुना था और अब मेरी बहन यहां की नई सांसद है. हम दोनों ने शपथ लेते समय एक ही बातें कही थी और जब मैं सोच रहा था कि वह इस मुकाम तक कैसे पहुंची जहां वह शपथ ले रही है तो मुझे एहसास हुआ कि यह वायनाड के लोगों की भावना है जिसने उसे यहां तक ​​पहुंचाया है.”

    भारत