नई दिल्ली : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की.
सीएम सोरेन ने अपनी मुलाकात को "शिष्टाचार भेंट" बताया और कहा कि दोनों पार्टियां जल्द ही आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों के बारे में चर्चा शुरू करेंगी.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी सांसद राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों को बात करते हुए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, "मैं उनसे काफी समय से मिलने की योजना बना रहा था. यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. अब हम झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे. बाकी सब ठीक और शांतिपूर्ण है. हम पूरी ताकत से सरकार चलाएंगे और भविष्य में चुनाव भी जीतेंगे."
राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर मांगी राज्य के लिए दुआ
इससे पहले सोमवार को झारखंड के सीएम सोरेन ने राजस्थान के अजमेर में सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर जाकर अपने राज्य और देश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी. उन्होंने कहा, "मैं एक बार फिर सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर पहुंचा...मैंने इस राज्य और देश के लोगों की खुशहाली के लिए दुआ मांगी."